बिहारशरीफ : चैती दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थलों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं को नदी तालाबों में विसर्जित किया गया. शहर के भरावपर, सोहसराय 17 नंबर बाइपास, सोहसराय अड्डा पर, राणा बिगहा, झींगनगर, मोगलकुआं, आशा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों स्थलों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन के लिए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. भरावपर स्थापित चैती दुर्गा माता के विजर्सन के जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. ढोल मंजीरे तथा डीजे के धून पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते तथा मस्ती में झूमते श्रऋालुओं की भीड़ जय माता दी के नारे लगाते सड़कों पर गुजरते रहे. स्थानीय बाबा मणि राम का अखाड़ा तथा मोरा तालाब में प्रतिमा विसर्जन करने वालों की सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने पुन: आने का आग्रह के साथ मां दुर्गा को विदाई दी.
महिलाओं ने अश्रुपूरित नेत्रों से मां भवानी से सुख समृद्धि की याचना की. प्रतिमा विसर्जन के पूर्व पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना, आरती आदि के साथ गोद भराई आदि की रश्म भी पूरी की गई. भारी हर्षोल्लास के साथ जिले में चैती दुर्गा पूजा संपन्न हो गया