33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा से लूटा गया ट्रक बरामद

खुलासा. जिले से सात दिन पहले अपराधियों ने लूटी थी गाड़ी मामले में चार अपराधियों को किया गिरफ्तार बिहारशरीफ\एकंगसराय : नालंदा से सात दिन पूर्व सर्फ से भरी लूटी गयी एक ट्रक को पुलिस ने वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के खालसा घाट से मंगलवार को बरामद कर लिया. पुलिस ने इसके साथ छह […]

खुलासा. जिले से सात दिन पहले अपराधियों ने लूटी थी गाड़ी

मामले में चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
बिहारशरीफ\एकंगसराय : नालंदा से सात दिन पूर्व सर्फ से भरी लूटी गयी एक ट्रक को पुलिस ने वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के खालसा घाट से मंगलवार को बरामद कर लिया. पुलिस ने इसके साथ छह छोटी गाड़ियां भी बरामद की है,जिसपर लूटे गये सर्फ को लोड कर दूसरे स्थान पर भेजा जा रहा था. पुलिस ने लूट के सभी सर्फ भी जब्त कर लिये. पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों की गिरफ्तारी भी की है. नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि पिछले 30 मार्च की रात्रि अज्ञात अपराधियों द्वारा एकंगरसराय थाना क्षेत्र के भारत पेट्रोल पंप से 20 टन गाइड सर्फ से लदे (झारखंड निबंधित) ट्रक के चालक व उपचालक को नशा सूंधा कर लूट लिया था.
अपराधियों द्वारा ट्रक के चालक व उपचालक को जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के खेत में हाथ-पैर बांध कर छोड़ दिया था. पुलिस ने द्वारा ट्रक के चालक खगेश्वर साव के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एकंगरसराय थाने में कांड दर्ज कराया गया.घटना के उद्भेदन को लेकर एसपी के निर्देश पर हिलसा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक (विशेष जांच टीम) एसआइटी का गठन किया गया था. गठित एसआइटी में एकंगरसराय सर्किल के इंस्पेक्टर विनय कुमार, एकंगरसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार व चंडी थानाध्यक्ष कमलजीत सहित दूसरे पुलिस पदाधिकारियों को टीम में शामिल किया गया था.
गठित टीम जांच के अनुसंधान में पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का अवलोकन कर तकनीकी अनुसंधान की मदद से अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी थी.
4 अप्रैल को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की लूटी गयी ट्रक को अपराधी वैशाली जिले के विदुरपुर थाना क्षेत्र के खालसा घाट में ट्रक में लोड 20 टन सर्फ को अनलोड कर उसे दूसरी छोटी गाड़ियों में रख रहे हैं. सूचना के तत्काल बाद एसआइटी वैशाली पहुंच कर विदुपुर थाने की सहयोग से खलसा घाट की नाकेबंदी कर लूटी गयी ट्रक को कुछ सर्फ के साथ बरामद कर लिया.
ट्रक में लोड 10 टन सर्फ को दूसरे 5 पिकअप वैन में लोड किया गया था,उसे भी बरामद कर लिया गया.एसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले सभी 4 अपराधियों की गिरफ्तारी मौके से ही कर ली गयी. घटना में संलिप्त दूसरे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर नालंदा पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार आरोपितों के नाम व पते
1.वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी गणेश दास के पुत्र विशुनी दास
2.पटना जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सबलपुर कच्ची दरगाह निवासी बालकिशुन राय के पुत्र अजय कुमार
3.वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के गोखुलपुर गांव निवासी राम प्रवेश सिंह के पुत्र व पेशे से ट्रक चालक रूपेश कुमार
4.वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी बजरंगी राय के पुत्र व पेशे से ट्रक चालक अखिलेश राय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें