19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज खुलेंगे मां दुर्गा के पट,भक्तों में उत्साह

घरों में चल रहा दुर्गा सप्तशती का पाठ, पूजा पंडालों में भजन कीर्तन बिहारशरीफ : चैत नवरात्रा के छठे दिन रविवार को मां दुर्गा के छट्ठे रूप मां कात्यामनी की पूजा अर्चना की गयी. नवरात्रा को ले मां दुर्गा के भक्तों में भारी उत्साह बना हुआ है. अहले सुबह से ही घरों से दुर्गा सप्तशती […]

घरों में चल रहा दुर्गा सप्तशती का पाठ, पूजा पंडालों में भजन कीर्तन

बिहारशरीफ : चैत नवरात्रा के छठे दिन रविवार को मां दुर्गा के छट्ठे रूप मां कात्यामनी की पूजा अर्चना की गयी. नवरात्रा को ले मां दुर्गा के भक्तों में भारी उत्साह बना हुआ है. अहले सुबह से ही घरों से दुर्गा सप्तशती के पवित्र श्लोकों की ध्वनि गुंजायमान होने लगी है. माता के भक्त व श्रद्धालु पूरी तन्मयता से माता की उपासना में लगे हैं. इधर पूजा पंडालों में भी चहल पहल बढ़ गई है. सोमवार को सप्तमी तिथि के मौके पर पूजा पंडालों के पट्ट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये जायेंगे. इस संबंध में कर्मकाण्डी पं. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मां दुर्गा की उत्पति लोक कल्याण के लिए ही हुई है. माता अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होती है.
कलिकाल में आदिशक्त मां दुर्गा की उपासना उपासकों के लिए काफी फदलायी है. नौ दिनों की नवरात्रा में माता की नौ शक्तियों के उपासना से भक्तों व श्रद्धालुओं की सभी मनोरथ पूर्ण होता है. माता की उपासना से सभी नवग्रह शांत होकर अनुकूल फल प्रदान करते हैं. भरावपर स्थित दुर्गा माता मंदिर परिसर में भी कलश स्थापित कर नवरात्रा का पाठ किया जा रहा है. यहां का चैती दुर्गा माता पूरे जिले में प्रसिद्ध हैं. सोमवार को पूरा अर्चना के बाद आम लोगों के दर्शन पूजन के लिए माता का पट्ट खुलेगा.
यहां भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं द्वारा हर शाम भजन कीर्तन किया जा रहा है. पूरा वातावरण भक्तिमण बना हुआ है. इसी प्रकार 17 नंबर बाइपास स्थित दुर्गा माता मंदिर में भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. माता के पट्ट खुलते ही जिले के श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए इन पूजा पंडालों में उमड़ पड़ते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें