28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य था 16 करोड़ का वसूली महज डेढ़ करोड़

दाखिल-खारिज में नहीं करें देरी :डीएम बिहारशरीफ : दाखिल-खारिज सहित लोक सेवा अधिकार के तहत आने वाले आवेदनों का निबटारा प्राथमिकता से करें. डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम ने हरदेव भवन में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में यह बातें कही. उन्होंने कहा कि दाखिल-खारिज के मामले के अनावश्यक देरी की शिकायतें मिल रही है. […]

दाखिल-खारिज में नहीं करें देरी :डीएम

बिहारशरीफ : दाखिल-खारिज सहित लोक सेवा अधिकार के तहत आने वाले आवेदनों का निबटारा प्राथमिकता से करें. डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम ने हरदेव भवन में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में यह बातें कही. उन्होंने कहा कि दाखिल-खारिज के मामले के अनावश्यक देरी की शिकायतें मिल रही है. उसे समय पर निदान करें. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले के 20 अंचलों में 1126 मामले लंबित है. सभी सीओ को कहा गया कि संबंधित मामलों में प्राथमिकता दें.
समय पर शपथ पत्र दायर करें एवं सरकारी पक्ष को रखे. भू-लगान पर भी ध्यान देने को कहा गया. 16 करोड़ के स्थान पर डेढ़ करोड़ की लगान वसूली पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की. सीओ से कहा कि राजस्व कर्मचारी के कार्यो का नियमित अनुश्रवण करें. टारगेट के अनुसार कार्य होना चाहिए. भूमिहीन परिवारों के लिए चलाये गये ऑपरेशन बसेरा के सर्वेक्षित 1526 परिवारों में से 1107 की बंदोबस्ती की गयी है. शेष 419 के मामले को जल्द कार्रवाई करें. भू-अभिलेख कम्प्यूटरीकरण में राजगीर एवं चंडी अंचल काफी पीछे है.
सीओ को इस पर ध्यान देने को कहा गया. जिन अंचलों में अमीन की कमी है दूसरे अंचल से अमीनों को प्रतिनियुक्त करें. जिससे कि सभी प्रखंडों में समय पर काम पूरा करें. इस मौके पर डीटीओ शैलेंद्र नाथ,डीसीएलआर राकेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता रवींद्र राम,राम बाबू,प्रमोद कुमार,बृजेश कुमार सभी सीओ मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें