18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेपकांड में बचाव पक्ष के गवाह का परीक्षण

बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल प्रथम एडीजे शशि भूषण प्रसाद सिंह के कोर्ट में आरोपित राजबल्लभ पक्ष से दी गयी सात गवाहों की सूची में से छहवें गवाह प्रशांत राय का परीक्षण किया गया. आरोपित राजबल्लभ पक्ष से अधिवक्ता वीरेन कुमार व कमलेश कुमार ने परीक्षण किया. इसके दौरान साक्षी ने बताया कि […]

बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के पाक्सो स्पेशल प्रथम एडीजे शशि भूषण प्रसाद सिंह के कोर्ट में आरोपित राजबल्लभ पक्ष से दी गयी सात गवाहों की सूची में से छहवें गवाह प्रशांत राय का परीक्षण किया गया. आरोपित राजबल्लभ पक्ष से अधिवक्ता वीरेन कुमार व कमलेश कुमार ने परीक्षण किया. इसके दौरान साक्षी ने बताया कि वह नवादा शहर के वार्ड नंबर 13 का वार्ड पार्षद है. 27 दिसंबर 2015 से नवादा शहर में स्वच्छ बिहार स्वच्छ नवादा कार्यक्रम के तहत स्थानीय जनता,वार्ड पार्षद के सहयोग से विधायक राजबल्लभ के संरक्षण में सफाई कार्यक्रम चलाया गया था. यह सफाई कार्यक्रम नो इंट्री के बाद शुरू किया जाता था.

इस कार्यक्रम के निरीक्षण के लिए मेरे वार्ड में राजवल्लभ पांच फरवरी 2016 को ग्यारह बजे, छह व सात फरवरी 2016 को हरिश्चंद स्टेडियम में सफाई कार्यक्रम के दौरान साढ़े तीन बजे रात में पहुंचे और एक घंटा निरीक्षण के बाद वे वापस चले गये. दस फरवरी को भी साढ़े ग्यारह बजे रात में आये थे. प्रतिपरीक्षण अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार व स्पेशल पीपी कैसर इमाम ने किया. इसके दौरान पूछे गये इस सवाल पर कि आरोपी विधायक से उनका व्यक्तिगत संबंध है.

जवाब दिया कि नहीं वे दलगत रूप से भी उनसे अलग हैं और हमारे विचार और नीतियां में भिन्न हैं. उनसे कोई व्यक्तिगत संबंध का सवाल ही नहीं है. हां स्थानीय समस्याओं के मुद्दे पर विधायक होने के नाते विचार विमर्श कभी कभी होता था. इसके पूर्व भी वार्ड पार्षद कौशल प्रसाद, वार्ड पार्षद पति राम रतन शर्मा ने भी परीक्षण के दौरान रात में घटना के दिन तथा उसके बाद भी सफाई कार्यक्रम के निरीक्षण में एक बजे तथा डेढ़ बजे आने की बात कहीं थी. इन्होंने भी आरोपी विधायक से कोई व्यक्तिगत संबंध होने से इनकार किया था. परीक्षण में अधिवक्ता वीरमणि कुमार तथा संजय कुमार ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें