जांच के लिए बनी है टीम
Advertisement
अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों की जांच करेगी टीम
जांच के लिए बनी है टीम लाइसेंस नहीं रहने पर होगी कार्रवाई बिहारशरीफ : बिना लाइसेंस के अल्ट्रासाउंड चलाने वाले संचालक हो जायें अलर्ट. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाकर अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की जांच पड़ताल करने का काम किया जायेगा.इस दौरान जिसके पास लाइसेंस नहीं होगा वैसे लोग कार्रवाई की जद में आ […]
लाइसेंस नहीं रहने पर होगी कार्रवाई
बिहारशरीफ : बिना लाइसेंस के अल्ट्रासाउंड चलाने वाले संचालक हो जायें अलर्ट. जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाकर अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की जांच पड़ताल करने का काम किया जायेगा.इस दौरान जिसके पास लाइसेंस नहीं होगा वैसे लोग कार्रवाई की जद में आ जायेंगे.
एेसे लोगों को चिंहित करने का काम किया जायेगा. इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से छापेमारी दस्ता का गठन किया जा चुका है. टीम के अधिकारी किसी वक्त जांच पड़ताल के लिए पहुंच सकते हैं.
कई बिंदुओं पर होगी जांच
छापेमारी दस्ता जिस अल्ट्रासाउंड जांच घर में जांच के लिए पहुंचेगा तो कई बिंदुओं की जांच पड़ताल करेगी. इस दौरान जो अल्ट्रासाउंड सरकारी मानक के अनुरूप काम करते नहीं पायी जायेगी तो उस पर कार्रवाई होनी तय है. जिस अल्ट्रासाउंड में रेडियोलॉजिस्ट व जांच विशेषज्ञ नहीं पाये जायेंगे तो वैसे लोगों को भी चिह्नित करने का काम किया जायेगा. एेसे लोगों की सूची बनायी जायेगी. जांच के क्रम में यदि लाइसेंस नवीकरण नहीं पाये जाने पर भी संबंधित अल्ट्रासाउंड कार्रवाई की जद में आ जायेंगे.
जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित जांच दल शहर से लेकर पूरे जिलेभर में छापेमारी अभियान चलाएगा.इस कार्य को मूर्तरूप देने के लिए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी इसके नोडल अफसर बनाये गये हैं.जो अपनी टीम के साथ छापेमारी करेंगे. साथ छापेमारी दल पर अपनी पैनी नजर रखेंगे. छापेमारी दल द्वारा की कार्रवाई से नोडल अफसर सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की ओर से सिविल सर्जन को जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जायेगा.नोडल अफसर के द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले जांच प्रतिवेदन के आलोक में सिविल सर्जन के द्वारा संबंधित अल्ट्रासाउंड के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सिविल सर्जन डॉ.सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि छापेमारी दल को निर्देश दिया गया है कि समय पर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे.यानी कि जांच प्रतिवेदन हर दिन उपलब्ध कराया जाय.ताकी संबंधित अल्ट्रासाउंड के खिलाफ ठोस कार्रवाई हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement