बिहारशरीफ : नालंदा जिला पैक्स अध्यक्ष संघ के जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक निदेशक को आवेदन देकर कैश क्रेडिट लिमिट में वृद्धि तथा ऋण राशि पर ब्याज दर घटाने की मांग की है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि जिले में धान अधिप्राप्ति कार्य समाप्त हो गया है. लेकिन कई पैक्स द्वारा क्रेडिट लिमिट से अधिक की धान खरीदारी अपने क्रेडिट पर कर लिया गया है. ऐसे पैक्स व व्यापार मंडलों को कैश लिमिट में बढ़ोतरी की जाये.
हिस्सा पूंजी कटौती भी समाप्त करने का किया आग्रह
बिहारशरीफ : नालंदा जिला पैक्स अध्यक्ष संघ के जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने नालंदा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक निदेशक को आवेदन देकर कैश क्रेडिट लिमिट में वृद्धि तथा ऋण राशि पर ब्याज दर घटाने की मांग की है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि जिले में धान अधिप्राप्ति कार्य समाप्त हो गया है. […]
राज्य खाद्य निगम को सीएमआर आपूर्ति करने के उपरांत यदि पैक्स व व्यापार मंडलों के कैश क्रेडिट लिमिट खाता में राशि प्राप्ति नहीं हो पाया है तो उसे क्रेडिट बैलेंस माना जाये. इसी प्रकार उन्होंने यह भी मांग की है कि पाटलिपुत्रा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के समान ब्याज दर 11 फीसदी की बजाय साढ़े नौ फीसदी रखी जाये. साथ ही कैश क्रेडिट लिमिट राशि के विरुद्ध हिस्सा पूंजी कटौती 2.50 प्रतिशत की बाध्यता समाप्त की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement