इस्लामपुर : दहेज लोभियों ने पांच लाख रुपये की खातिर विवाहित निशात आरा के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने की प्राथमिक इस्लामपुर थाना में दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
दहेज के लिए महिला को किया प्रताड़ित, प्राथमिकी
इस्लामपुर : दहेज लोभियों ने पांच लाख रुपये की खातिर विवाहित निशात आरा के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने की प्राथमिक इस्लामपुर थाना में दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि हाजी अब्दुल जब्बार की पुत्री निशात आरा का विगत वर्ष 2016 में रीति रिवाज से स्थानीय नगर के मलह बिगहा […]
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि हाजी अब्दुल जब्बार की पुत्री निशात आरा का विगत वर्ष 2016 में रीति रिवाज से स्थानीय नगर के मलह बिगहा मोहल्ला निवासी मो अलीम उद्दीन अंसारी के पुत्र शमसाद आलम से हुआ था. विवाह के बाद पति सरकारी सेवा पर अहमदाबाद जाने के बाद ससुर द्वारा गलत निगाह से देखने पर निशात आरा ने इसकी जानकारी पति को मोबाइल पर दी. पति ने पिता का बचाव करते हुए पत्नी को डांट-फटकार किया. थानाध्यक्ष सुाबेध कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.
रास्ते के विवाद में मारपीट,प्राथमिकी दर्ज
बिहारशरीफ. लहेरी थाना क्षेत्र के भराव पर चौक के पास जिला परिषद् की दुकान के पीछे सीढ़ी को लेकर दो गुरुवार को दो गुटों में मारपीट हुई. इस मारपीट व रोड़ेबाजी में मो. महताब, मो. आलम, मो. मुनव्वर, मो. चुन्नु, मो. अरमान व तौकीर जख्मी हो गये. इस मामले में घायल मो. चुन्नु द्वारा थाने में ब्रांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
लहेरी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement