31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह से नहीं हो रहा भुगतान

अनदेखी: मनरेगा मजदूरों का हाल बेहाल, जिले में हैं चार लाख बीस हजार जॉब कार्डधारी बिहारशरीफ : पिछले तीन माह से मनरेगा मजदूरों का हाल खास्ता है. घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है. काम नहीं मिलने के साथ ही मजदूरी का भुगतान भी नहीं हो रहा है. उपर से आवंटन के अभाव में मजदूरों […]

अनदेखी: मनरेगा मजदूरों का हाल बेहाल, जिले में हैं चार लाख बीस हजार जॉब कार्डधारी

बिहारशरीफ : पिछले तीन माह से मनरेगा मजदूरों का हाल खास्ता है. घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है. काम नहीं मिलने के साथ ही मजदूरी का भुगतान भी नहीं हो रहा है. उपर से आवंटन के अभाव में मजदूरों को भुगतान नहीं हो रहा है. ऐसे रोज कमाने खाने वाले जॉबधारियों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है. जिले में चार लाख 20 हजार 884 जॉबधारी है जो मनरेगा पर ही आश्रित है. आवंटन के अभाव में मजदूरों का पिछला बकाया मजदूरी रूक गया है.
आवंटन के अभाव में विकास कार्य भी बंद है. ऐसे में मनरेगा मजदूरों को दोहरा दंड झेलना पड़ रहा है. अब जबकि मार्च माह समाप्त होने वाला है. अगर जल्द सामधान नहीं निकला तो काम के लिए मजदूरों को बाहर का रास्ता भी देखना पड़ सकता है. चालू वित्तीय साल में 41 लाख 88 हजार 265 मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य रखा गया था. इसमें फरवरी माह तक 23 लाख 14 हजार 266 मानव दिवस सृजित नालंदा में हो चुका है.
मजदूरों को गांव में ही काम दिलाने की है योजना
काम के लिए लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े इसके लिए रोजगार आधारित योजना मनरेगा है. मनरेगा के अधिकतम काम लेबर से ही कराये जाते है ताकि अधिक से अधिक लोगों को काम मिल सकें. काम के बदले मजदूरों को 177 रुपये दिये जाते है. महिलाओं को 68 सीएफटी व पुरुषों को 80 सीएफटी मिट्टी की कटाइ करने के ऐवज में 177 रुपये मजदूरी दिये जाते है. जॉव कार्डधारियों को गांव के आस-पास ही काम दिलाया जाता है.
आवंटन के अभाव में विकास कार्य बाधित
जिस तरह से विकास कार्य जारी था. इसमें अचानक ब्रेक लग गया है. आवंटन के अभाव में चेक डैम बनाये जाने से लेकर आहर, पइन की उड़ाही रूक गयी है. हालांकि जिला ग्रामीण विकास विभाग के सीइओ के द्वारा विकास के तकनिकी कार्य को जारी रखे है. योजना का प्राक्कलन से लेकर ले आउट का काम कराने की प्लानिंग जारी है.
जॉव काडघारी एक नजर में
प्रखंड कार्डधारी की संख्या
बिहारशरीफ 33621
अस्थावां 26931
बिन्द 10899
सरमेरा 14592
रहुई 26768
नूरसराय 28098
हरनौत 31695
राजगीर 15733
गिरियक 17642
कतरीसराय 31859
सिलाव 19948
बेन 11794
हिलसा 26466
एकंगरसराय 31899
इस्लामपुर 37588
परबलपुर 9748
करायपरसुराय 11835
नगरनौसा 17970
चंडी 26474
थरथरी 12616
क्या कहते है अधिकारी
जैसे ही उपर से आवंटन मिलना जारी हो जायेगा कार्य को गति दे दिया जायेगा. वैसे तकनिकी कार्य जारी. योजनाओं पर नजर है. मजदूरी का भुगतान कुछ ही शेष होगा.
कुंदन कुमार, डीडीसी नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें