36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन उत्पीड़न मामला : नालंदा विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति ने दिया इस्तीफा

राजगीर (नालंदा) : बिहार के नालंदा जिले के राजगीर स्थित नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति ने दो विद्यार्थियों द्वारा यौन हमला करने की कथित घटना के बाद बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इन दोनों विद्यार्थियों में एक को निलंबित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी स्मिता पोलाईट ने बताया […]

राजगीर (नालंदा) : बिहार के नालंदा जिले के राजगीर स्थित नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति ने दो विद्यार्थियों द्वारा यौन हमला करने की कथित घटना के बाद बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इन दोनों विद्यार्थियों में एक को निलंबित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी स्मिता पोलाईट ने बताया कि साथी विद्यार्थियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक विद्यार्थी को निलंबित कर दिया गया है जबकि दूसरे का छात्रावास बदल दिया गया है.

उन्होंने कहा कि एक महीने पूर्व दो छात्रों के खिलाफ इस मामले में शिकायत मिली थी. दोनों पर साथी विद्यार्थियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. निर्धारित प्रक्रिया के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी. पोलाईट ने बताया कि विश्वविद्यालय की आतंरिक शिकायत जांच समिति ने इस मामले की जांच कर गत 20 मार्च को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. नियमों का पालन करते हुए और चांसलर की मंजूरी से एक विद्यार्थी को निलंबित कर दिया गया, जबकि दूसरे का कल छात्रावास बदल दिया गया था.

इससे पहले, इस मुद्दे पर 40 की संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं भूख हड़ताल व धरने पर बैठ गये थे. छात्र-छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के कार्यालय परिसर मे बैनर व पोस्टरों के साथ प्रदर्शन करते हुए नारे बाजी की. नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय कुलपति कार्यालय के समक्ष उक्त मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार ने शांत कराया. इस बीचबुधवार की शाम अंतरिम कुलपति ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें