ePaper

होमियोपैथ में रोगों का जड़ से निदान, दवा का दुष्प्रभाव नहीं

28 Feb, 2017 8:58 am
विज्ञापन
होमियोपैथ में रोगों का जड़ से निदान, दवा का दुष्प्रभाव नहीं

समापन का राज्यपाल ने किया उद‍घाटन राजगीर : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में राज्य होमियोपैथिक संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय चिकित्सक सम्मेलन के समापन समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया. उन्होंने कहा कि होमियोपैथ चिकित्सा पद्धति विश्व की एक ऐसी चिकित्सीय प्रणाली है जो असाध्य […]

विज्ञापन
समापन का राज्यपाल ने किया उद‍घाटन
राजगीर : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में राज्य होमियोपैथिक संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय चिकित्सक सम्मेलन के समापन समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया. उन्होंने कहा कि होमियोपैथ चिकित्सा पद्धति विश्व की एक ऐसी चिकित्सीय प्रणाली है जो असाध्य रोगों को जड़ से समाप्त करने की क्षमता रखती है. बिहार के होम्योपैथ चिकित्सा प्रणाली की चर्चा व उपलब्धियां सर्वविदित हैं. वहीं देश के दूसरे सबसे बड़े चिकित्सा विधि में एलोपैथिक पद्धति के बाद होमियोपैथ का नाम शुमार है.
इस चिकित्सा पद्धति के विकास व सुविधाजनक बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे आयुष नामक योजना के क्रियान्वयन के तर्ज पर राज्य सरकार को भी इस दिशा मे योजना चलाने पर पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विश्व में अगर कोई चिकित्सा बिना दुष्प्रभाव की श्रेणी में आता है तो वो है होमियोपैथ . जो जड़ से असाध्य रोगों को समाप्त करने की क्षमता रखता है. उन्होंने इन तीन दिनों के सम्मेलन के दौरान हुए विभिन्न रोगों व उनके निदान के प्रकरण में निहित होमियोपैथ पद्धति चिकित्सा से जुड़े नये शोध की रिपोर्ट कार्ड व व्याख्यान पत्र पर चर्चा की. उन्होंने यह भी अपील करते हुए कहा कि अपने इस व्याख्यान पत्र रिपोर्ट को राजभवन भी भेजें. ताकि हम भी इस सम्मेलन के हर पहलू से रु ब रु हो सकें. उन्होंने कहा कि होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति आम व गरीब वर्ग के लोगों का एक सर्वसुलभ तथा सस्ता ईलाज क्रम की श्रेणी में आता है.
राजगीर विधायक कुमार रवि ज्योति ने कहा कि ये सच है कि दुनिया में बगैर दुष्प्रभाव के ईलाज में शुमार होमियोपैथ चिकित्सा पद्धति विश्व भर में दूसरे स्थान पर है. संघ के अध्यक्ष डाॅ दाउद अली ने राज्यपाल से निवेदन करते हुए कहा कि आज के दौर में होम्योपैथ को समाप्त करने की हो रही घोर साजिश से इसकी रक्षा का दायित्व निभाएं. उन्होंने गोपालगंज व मीरगंज में होमियोपैथिक चिकित्सकों से मारपीट व उनके साथ हुए दुर्व्यवहार पर राज्यपाल से अपील करते हुए इस प्रकार के घटना पर रोक लगाये जाने तथा इससे जुड़े चिकित्सकों के मान सम्मान के अलावे सुरक्षा की मांग भी की. इस दौरान संघ के अध्यक्ष डाॅ दाउद अली, महासचिव अनिल कुमार वर्मा, डाॅ अमित कुमार, आयोजक सचिव संजय कुमार गुप्ता ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका भव्य स्वागत किया. वहीं बिहार राज्य होम्योपैथिक चिकित्सा पर एक सोविनियर स्मारिका का भी विमोचन राज्यपाल ने किया.
अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन संघ के महासचिव अनिल कुमार वर्मा ने की. इस अवसर पर डाॅ अमित कुमार, आयोजक सचिव संजय कुमार गुप्ता, डाॅ अरविंद कुमार सिंह, डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, डाॅ एस एन सिह, डाॅ अनवर, डाॅ संत प्रसाद, डाॅ एच के देव, डाॅ मनीष कुमार, डाॅ यू पी सिंह, डाॅ रमाकांत सिंह, डाॅ खुर्शीद आलम, डाॅ बिजेन्द्र प्रताप सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में चिकित्सक व अभ्यासी विद्यार्थी उपस्थित थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar