30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव तस्कर के चंगुल से भागी नाबालिग बरामद

कार्रवाई. स्कूल जाने के दौरान मंझौल से अपहरण किया था कार पर बैठा कर लाया था बख्तियारपुर सूचना के बाद नालंदा पुलिस ने बच्ची को किया बरामद बिहारशरीफ : नालंदा जिले में मानव तस्करी का कारोबार चरम पर पहुंच गया है. गुरुवार को मानव तस्कर के चंगुल से आजाद हुई एक बच्ची भटकर बिहारशरीफ के […]

कार्रवाई. स्कूल जाने के दौरान मंझौल से अपहरण किया था

कार पर बैठा कर लाया था बख्तियारपुर
सूचना के बाद नालंदा पुलिस ने बच्ची को किया बरामद
बिहारशरीफ : नालंदा जिले में मानव तस्करी का कारोबार चरम पर पहुंच गया है. गुरुवार को मानव तस्कर के चंगुल से आजाद हुई एक बच्ची भटकर बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर बस स्टैंड पहुंच गयी. मानव तस्करों ने बच्ची को बिहार के बेगूसराय जिले के मंझौल ओपी क्षेत्र से स्कूल जाने वक्त अगवा किया था. बच्ची को अगवा करने के बाद उसे एक कार में बैठा कर पटना की ओर ले जा रहे थे.बख्तियारपुर में पुलिस को देखकर कार पर सवार मानव तस्कर फरार हो गये. बच्ची बख्तियारपुर से किसी तरह बस पर अकेले बैठ कर शहर के रामचंद्रपुर बस स्टैंड पहुंच गयी.बच्ची को बस स्टैंड में
अकेला देख एक अज्ञात महिला इसे अपने साथ लेकर जा रही थी, जहां स्थानीय लोगों ने महिला के चंगुल से बच्ची को आजाद करा कर रामचंद्रपुर स्थित एक होम्योपैथिक दुकान में बैठा दिया. होमियोपैथिक दुकान के संचालक डाॅ राजेश कुमार ने मामले की जानकारी लहेरी थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्ची को अपने साथ थाने लेकर लौट गयी.
काफी सहमी थी बच्ची
कोमल जब रामचंद्रपुर अकेले पहुंची तो वह काफी डरी व सहमी हुई थी. सलवार सूट व उपर से एक लाल रंग की साल ओढ़ी यह बच्ची सिर्फ वहां रोये जा रही थी. लोगों द्वारा पूछे जाने पर वह किसी को कुछ भी नहीं बता रही थी.इसी बीच एक महिला उसके पास आती है. महिला बच्ची को अपने साथ ले जाने लगती है,जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया.लोगों के विरोध के बाद अचानक वह अज्ञात महिला भी वहां से चुपके से खिसक गयी. वहां मौजूद लोगों ने रामचंद्र पुर के समीप स्थित सरस्वती होम्योपैथिक क्लिनिक के संचालक डाॅ रमेश कुमार के सुपुर्द कर दिया.
ऐसे किया नाबालिग को अगवा
बेगूसराय जिले के मंझौली ओपी क्षेत्र के मंझौल गांव निवासी शंकर साहनी की दस वर्षीया पुत्री कोमल गुरुवार की सुबह उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझौल जाने के लिए अकेले घर से निकली थी. स्कूल जाने के क्रम में रास्ते में उसे दो अज्ञात लोगों ने बिस्कुट दिलाने की बात घटनास्थल से थोड़ी दूर आगे ले गये,जहां पहले से खड़ी एक कार में उसे बैठा कर चल दिये़ पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में बच्ची बताती है कि उसे क्यों कार में बैठाया गया इसकी जानकारी उसे नहीं है. बच्ची को रामचंद्रपुर से लाने पहुंचे लहेरी के सहायक दारोगा विजय कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी नालंदा पुलिस द्वारा बेगूसराय पुलिस को दी जायेगी. फिलहाल बच्ची को चाइल्ड केयर होम के सुपुर्द किया जायेगा.
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विंग का एसपी ने किया गठन
नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि नालंदा जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विंग का गठन किया गया है. इस विंग का नेतृत्व टाउन डीएसपी करेंगे.टीम में टाउन इंस्पेक्टर के अलावे शहर के सभी इंस्पेक्टर स्तर के थानाध्यक्ष शामिल हैं.टीम में महिला थानाध्यक्ष को भी लगाया गया है.टीम में शामिल सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह ह्यूमन ट्रैफिकिंग की घटना पर नजर रखता है.टीम के नेतृत्वकर्ता सभी बातों की जानकारी पुलिस मुख्यालय पहुंचाते हैं.
जिले में मानव तस्करी की घटना पर टीम पूरी नजर रखती है.यहां बता दें कि शहर के बड़ी पहाड़ी क्षेत्र से करीब साढ़े पांच माह पूर्व एक नाबालिग छात्रा को मानव तस्करों द्वारा ही अगवा कर लिया गया था.पुलिस ने काफी अथक प्रयास के बाद लड़की को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें