बिहारशरीफ : जिले में मेधावी छात्र छात्राओं की कमी नहीं है. लेकिन उचित मार्गदर्शन के बिना सफलता कठिनाई से मिलती है. उक्त बातें सोमवार को अंबेर स्थित आरसी पैलेस में पारामाउंट विजन इंस्टीट्यूट के उद्घाटन के मौके पर अस्थावां क्षेत्र के विधायक डाॅ जितेंद्र कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि इंस्टीच्यूट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिला विजनेस मैनेजमेंट कॉलेज के सचिव हैं तथा एक योग्य शिक्षक हैं. इस मौके पर जिला पदाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाएं दिन प्रतिदिन कठिन- से- कठिन होती जा रही है.
इंस्टीट्यूट के सह सचिव संजय कुमार सिंह, संयोजक संजीव कुमार, निदेशक प्रशांत कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बतलाये. इस मौके पर पूर्व प्राचार्य प्रो हरिद्वार सिंह, डाॅ अर्जुन प्रसाद सिन्हा, एसपीएम कॉलेज के प्राचार्य डाॅ आरके मजुमदार सहित कई गण्यमान्य लोग व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.