बिहारशरीफ जाने वाली सड़क. गया की ओर से सड़क निर्माण शुरू
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ-गया लेन मार्ग पर वैसे तो गया की ओर से निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है. इस मार्ग के बीच के कई स्थानों पर कुछ स्थानों का मार्ग परिवर्तित किये जायेंगे. हालांकि बिहारशरीफ शहर के कारगिल पार्क के पास से फोर लेन के मार्ग का स्थान क्लियर नहीं हो सका है. इससे […]
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ-गया लेन मार्ग पर वैसे तो गया की ओर से निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है. इस मार्ग के बीच के कई स्थानों पर कुछ स्थानों का मार्ग परिवर्तित किये जायेंगे. हालांकि बिहारशरीफ शहर के कारगिल पार्क के पास से फोर लेन के मार्ग का स्थान क्लियर नहीं हो सका है. इससे इस क्षेत्र के आसपास के गांव के लोग अभी भी असमंजस की स्थिति में हैं. वर्तमान बिहारशरीफ राजगीर मार्ग के राणाबिगहा मोड़ से लेकर कोसुक के पंचाने नदी तक मेन रोड से फोर लेन न होकर गांव के पश्चिम के एरिया से मार्ग को निकाला जायेगा.
यही कारण है उक्त दूरी के जमीनों का अधिग्रहण काम शेष है. एनचए के द्वारा जल्द इस क्षेत्र के जमीनों की नापी करके मार्ग निर्माण के रूट को क्लियर किया जायेगा. एनएच के डीपीएम संजय कुमार का कहना है कि जल्द ही जमीन की नापी की जायेगी. कारगिल पार्क के पास से मेन रोड के स्थान पर उसके पीछे वर्तमान समय में बना डीआरसीसी के रास्ता निकाला जायेगा. जिसे पंचाने नदी पर जाकर मिला दिया जायेगा. फोर लेन के लिए लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे है. बुद्ध सर्किट से मार्ग जुटा होने के कारण इस मार्ग का महत्व काफी है. हजारों लोग गया से नालंदा, राजगीर व पावापुरी का भ्रमण करने आते हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










