फिटजी मेरिट टेस्ट परीक्षा में शामिल हुए 625 छात्र
26 Dec, 2016 5:06 am
विज्ञापन
कैंब्रिज स्कूल में ली गयी परीक्षा देशभर में बनाये गये थे 55 परीक्षा केंद्र बिहारशरीफ : शहर के कैंब्रिज स्कूल में फिटजी की परीक्षा आयोजित की गयी. इस परीक्षा के लिए कैम्ब्रिज स्कूल में परीक्षा केन्द्र बनाया गया था. देशभर में इस परीक्षा के लिए वैसे तो कुल 55 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे,पर नालंदा […]
विज्ञापन
कैंब्रिज स्कूल में ली गयी परीक्षा देशभर में बनाये गये थे 55 परीक्षा केंद्र
बिहारशरीफ : शहर के कैंब्रिज स्कूल में फिटजी की परीक्षा आयोजित की गयी. इस परीक्षा के लिए कैम्ब्रिज स्कूल में परीक्षा केन्द्र बनाया गया था.
देशभर में इस परीक्षा के लिए वैसे तो कुल 55 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे,पर नालंदा जिले में एकमात्र केन्द्र कैम्ब्रिज स्कूल में बनाया गया था. इस केन्द्र पर फिटजी मेरिट टेस्ट की परीक्षा में कुल 625 परीक्षार्थियों ने शामिल होकर परीक्षा दी. इस परीक्षा में वर्ग पांचवीं से लेकर ग्यारहवीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया. स्कूल के प्राचार्य अरविन्द कुमार ने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम 7-14 जनवरी 2017 तक प्रकाशित हो जायेगा.परिणाम घोषित होने के बाद 15 से 18 जनवरी 2017 तक नामांकन होगा.
फिटजी के प्रतिनिधि पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की प्रतिभा की जांच करने का सबसे बड़ा अवसर होता है. फिटजी गरीब व मेधावी छात्रों के लिए फॉरचून 40 की परीक्षा लेती है. इसमें चयनित बच्चों को रहने,खाने,पीने और पढ़ाई की नि:शुल्क व्यवस्था होती है.इसके लिए पांच फरवरी को परीक्षा आयोजित होती है. एक सप्ताह पहले फॉर्म जमा होता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










