नगर पर्षद शहरी के सीमांकन का जीआइएस मैपिंग शुरू
Advertisement
होल्डिंग टैक्स के दायरे में आयेंगे नप के भवन
नगर पर्षद शहरी के सीमांकन का जीआइएस मैपिंग शुरू सभी भवन होल्डिंग टैक्स के दायरे में होंगे शेखपुरा : नगर परिषद शेखपुरा की शहरी आबादी अब सैटेलाइट मैपिंग से जल्द ही जुड़ जायेगा. इस दिशा में विभाग ने सीमांकन क्षेत्र का जीआइएस मैपिंग तैयार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर परिषद के सभी […]
सभी भवन होल्डिंग टैक्स के दायरे में होंगे
शेखपुरा : नगर परिषद शेखपुरा की शहरी आबादी अब सैटेलाइट मैपिंग से जल्द ही जुड़ जायेगा. इस दिशा में विभाग ने सीमांकन क्षेत्र का जीआइएस मैपिंग तैयार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर परिषद के सभी 27 वार्ड के अंदर अब कोई ऐसा भवन नहीं रहेगा जो कि होल्डिंग टैक्स के दायरे से दूर रहेगा. शहरी क्षेत्र के सीमांकन मैपिंग तैयार करने को लेकर निर्धारित कंपनी के द्वारा परिसीमन रिपोर्ट संग्रह करने की कार्यवाही पूरी कर ली गयी है.
नगर परिषद सूत्रों ने बताया कि फिलहाल यहां 10181 भवनों से होल्डिंग टैक्स वसूल किये जा रहे हैं.
लेकिन इस कार्रवाई के बाद पिछले 5 सालों में तेज रफ्तार से बड़ी आबादी और भवन को होल्डिंग नंबर उपलब्ध करा दिया जायेगा. इस नई व्यवस्था के तहत नगर परिषद क्षेत्र में आने वाले सभी भवन होल्डिंग टैक्स के दायरे में रहेंगे. खास बात यह है जीआइएस मैपिंग से तैयार किये जाने वाले नये सीमांकन के तहत होल्डिंग टैक्स का नया दर ही निर्धारण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement