जांच के दौरान 11 केंद्र बंद, आठ कर्मी थे गायब
21 Nov, 2016 7:25 am
विज्ञापन
डीएम कर ओर से गठित टीम का निरीक्षण बिहारशरीफ : जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों के बंद रहने का खुलासा हुआ है. जांच टीम के अफसरों के रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि कई स्वास्थ्स केन्द्र बंद रहते हैं. और तो और खुले केन्द्रों पर चिकित्सक से लेकर कर्मी तक गायब रहते है. डीएम डॉ.त्याग […]
विज्ञापन
डीएम कर ओर से गठित टीम का निरीक्षण
बिहारशरीफ : जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों के बंद रहने का खुलासा हुआ है. जांच टीम के अफसरों के रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि कई स्वास्थ्स केन्द्र बंद रहते हैं. और तो और खुले केन्द्रों पर चिकित्सक से लेकर कर्मी तक गायब रहते है. डीएम डॉ.त्याग राजन के द्वारा टीम बनाकर स्वास्थ्य केन्द्रों, पीडीएस की व्यवस्था,आंगनबाड़ी केन्द्र की जांच करायी गयी. जिला स्तरीय धावा दल के द्वारा 14 नवम्बर को चंडी, सिलाव, राजगीर, प्रखंड के स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी व पीडीएस दुकानों की जांच की गयी.
जांच रिपोर्ट के बाद राजगीर के बननौसा के डीलर यमुना सिंह समय पर किरासन नहीं दिये जाने बरनौसा के ही डीलर इश्तेयाज कैसर की दुकान समय से पहले बंद करने के कारण जवाबतलब किया गया है. स्वास्थ्य केंन्द्रों के अनुपस्थित चिकित्सक,नर्स एवं अन्य कर्मियों से स्पष्टीकरण एवं उनके एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है. जांच किये गये स्वास्थ्य केंन्द्र बंद भी पाये गये. औचक जांच में आंगनबाड़ी केंन्द्रांे में भी गड़बड़ी पायी गयी है. जिनजिन केन्द्रों पर सेविका या सहायिका अनुपस्थित पायी गयी या पोषाहार का वितरण मानक के अनुरूप नहीं पाया गया.
उनसे भी जवाबतलब किया गया है. 12 केंद्रों पर सेविका एवं 11 केन्द्रों पर सहायिका अनुपस्थित थी. कई केन्द्रों पर बच्चे की तुलना में अधिक बच्चों की हाजिरी रजिस्टर में अंकित पाया गया. डीएम ने संबंधित विभागों के जिला प्रभारी को दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










