सिलाव : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को भूई के बिच्छाकोल में मां काली का पट खोलकर मां की आराधना की. विगत पांच वर्षों से यहां पर मंत्री के द्वारा मां को सर्वप्रथम आराधना व पूजा अर्चना की जाती है. मां काली से इन्होंने प्रदेश में अमन चैन, सुख-शांति व जनता का निरंतर विकास की कामना किया.
श्रवण कुमार ने कहा कि मां की पूजा में सभी लोग मिलजुल कर सौहाद्र पूर्वक व शांति पूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाये. उन्होंने कहा कि मां कालाी की आराधना से शक्ति मिलती है. इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार निराला ने कहा कि मां की पूजा करने से मन में शांति पैदा होती है. पर्व को हमसब भाई चारे के साथ मनाते हैं. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्या शीला कुमारी आदि रहे.