सफलता. दो जगहों पर वाहनों से ढोयी जा रही थी खेप
Advertisement
जिले में 799 बोतल अंगरेजी शराब जब्त
सफलता. दो जगहों पर वाहनों से ढोयी जा रही थी खेप सारे में बरामद शराब के साथ सदर एसडीओ व थानाध्यक्ष. बेनार मोड़ व कछियावां मोड़ से बरामद हुई शराब बिहारशरीफ/अस्थावां/नगरनौसा. नालंदा पुलिस ने बुधवार को जिले के दो स्थानों से वाहनों में लादकर ले जायी अंग्रेजी शराब के 799 बोतलें जब्त की गई है. […]
सारे में बरामद शराब के साथ सदर एसडीओ व थानाध्यक्ष.
बेनार मोड़ व कछियावां मोड़ से बरामद हुई शराब
बिहारशरीफ/अस्थावां/नगरनौसा. नालंदा पुलिस ने बुधवार को जिले के दो स्थानों से वाहनों में लादकर ले जायी अंग्रेजी शराब के 799 बोतलें जब्त की गई है. इस संबंध में दो वाहनों को भी जब्त किया गया है. नजदीक आ रहे कई त्योहार को देखते हुए शराब के कारोबारियों ने शराब लाने और ले जाने का धंधा तेज कर दिया है. 25 सितंबर को राजगीर में 444 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी थी, जबकि बुधवार को 715 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.
अस्थावां प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार की रात्रि में सारे पुलिस बेनार मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बिहारशरीफ से बरबीघा की ओर जा रहे एक टाटा 407 को पुलिस ने रुकने का ईशारा किया. इसके बाद टाटा 407 का ड्राइवर रुकने की बजाय गाड़ी की गति और तेज कर भागने का प्रयास किया. इस टाटा 407 का पुलिस ने पीछा किया. बेनार मोड़ से आगे नौनिया पुल से पहले तेज गति से भाग रहा टाटा 407 सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इस हादसे के बाद टाटा 407 का ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग निकला. पीछे से आ रही पुलिस ने वहां पहुंच कर टाटा 407 की जांच की तो उसके डाला से पुलिस को कुछ नहीं मिला. टाटा 407 के दुर्घटना ग्रस्त होने से तहखाने में छिपाकर रखी गयी शराब की कुछ बोतलें फूट गयीं, जो रिसकर बाहर गिर रहा था. वाहन से गिर रहे शराब की महक वाहन को जांच कर रहे पुलिस कर्मियों को लगी. मगर शराब कहां रखी गयी है.
इसकी जानकारी पुलिस वालों को नहीं मिल पा रही थी. पुलिस कर्मियों ने टाटा 407 के डाला में चढ़कर जब बारिकी से जांच की तो इस तहखाने का पता चला और उसमें रखे शराब के 50 कार्टन को देखकर पुलिस वालों के होश उड़ गये. टाटा 407 के तहखाने में रखे सभी शराब के कार्टन को थाना लाया गया. सारे थाना में प्रेसवार्ता आयोजित कर एसडीपीओ सदर मो. सैफूर रहमान ने बताया कि टाटा 407 से 264.5 लीटर अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैंड बरामद की गई है. 50 कार्टनों में 715 बोतल शराब मिली हैं. इसमें 750 एमएल की 176 बोतलें, 375 एमएल की 182 बोतलें व 180 एलएम की 357 बोतलें शामिल हैं.
वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कई कार्टन शराब बर्बाद हो गयीं. उन्होंने बताया कि जब्त टाटा 407 के ऑर्नर बुक में वाहन मालिक का नाम राज कुमार साव और पता चंडी रोड, हरनौत लिखा हुआ है. उन्होंने बताया कि वाहन के चालक व वाहन के खिलाफ प्राथमिकी सारे थाना में दर्ज की गई है.
छापेमारी दल में सारे के थानाध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद, सअनि रेशम लाल, सअनि हरेन्द्र पासवान व डीएपी के सशस्त्र जवान शामिल थे. इधर, नगरनौसा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र रामघाट लोहंडा पथ में कछियावां मोड़ के पास से पुलिस ने छापेमारी कर होंडा सेंटरों कार की डिक्की से सात कार्टन अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग की 84 बोतलें बरामद की है. चालक कार छोड़ भागने में सफल रहा. स्थानीय थाना में हिलसा के एसडीओ प्रवेन्द्र भारती ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गयी.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस रास्ते एक कार से अंग्रेजी शराब ले जायी जा रही है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. बरामद कार किसकी है और इसका ड्राइवर कौन है, इसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है. इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस छापेमारी में पुअनि संतावन दास व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement