बिहारशरीफ/नगरनौसा : गरनौसा थाने के मनीचक गांव में गुरुवार को सुबह पुत्र ने अपने पिता की लोहे की रॉड से पीट कर हत्या कर दी. पिता-पुत्र में विवाद जमीन बेच कर पैसा नहीं देने को लेकर हुआ. पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मनीचक गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद से दो बेटों में से छोटा बेटा लक्षमण कुमार अक्सर जमीन बेच कर पैसे देने की मांग करता था. इसी बात को लेकर गुरुवार को बाप-बेटे में विवाद हुआ.
मृत राजेंद्र प्रसाद के बड़े पुत्र रामबली कुमार ने इस संबंध में छोटे भाई लक्षमण कुमार के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. रामबली कुमार ने कहा कि छोटा भाई पिता से अक्सर पैसे की मांग करता था. पिता द्वारा पैसे नहीं रहने की बात कहने पर वह खेत बेच कर रुपये देने की मांग करता था. जब पिता ने कहा कि खेत बेच कर तुम्हें पैसा नहीं देंगे, जो करना है, करो, तो लक्ष्मण ने गुस्से में लोहे की रॉड से पिता की पिटाई कर दी.
इससे गंभीर रूप से जख्मी राजेंद्र प्रसाद को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनका मौत हो गयी. नगरनौसा के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.