31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी तेज

आयोजन. चौथे दिन ही आना है राष्ट्रपति को, डीएम ने लिया स्थल का जायजा वर्षा व तेज हवा से काम की रफ्तार देने में हो रही कठिनाई राजगीर : राष्ट्रपति के आगमन में अब महज चार दिन ही शेष रह गये हैं. राष्ट्रपति आगमन को लेकर यहां तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रहा है. परंतु […]

आयोजन. चौथे दिन ही आना है राष्ट्रपति को, डीएम ने लिया स्थल का जायजा

वर्षा व तेज हवा से काम की रफ्तार देने में हो रही कठिनाई
राजगीर : राष्ट्रपति के आगमन में अब महज चार दिन ही शेष रह गये हैं. राष्ट्रपति आगमन को लेकर यहां तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रहा है. परंतु यहां रूक-रूक कर हो रही बारिश व तेज हवा से पंडाल निर्माण के सोलिंग आदि में कठिनाई उत्पन्न हो गई है. अब पंडाल के अंदर के जमीन कि सतह में लकड़ी का सोलिंग का काम किया जा रहा है. ताकि पानी लकड़ी के नीचे चीने से निकल जाये. वहीं वर्षा और तेज हवा के कारण पंडाल निर्माण में भी काफी परेशानी आ रही है. तेज हवा के कारण लगाये गये पंडाल भी कई जगह फट गया है. जिसे फिर से रिपेयर करने का काम तेजी से किया जा रहा है.
वहीं पंडाल में ऐसी लगाने का काम से लेकर अन्य तरह के कार्य भी मजदूरों को पानी में भींग कर करना पड़ रहा है. इससे मजदूरों को काम करने में काफी कठिनाई का सामना भी करना पड़ रहा है. यूं कहीं कि जो काम 23 अगस्त तक पूरा होना था. वह वर्षा व तेज हवा के कारण अब तक पूरा नहीं हो पाया है. जिसे पूरा कराने कोल ेकर जिला प्रशासन व अंतराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. डीएम डा. त्याग राजन एसएम व अन्य विभागों के पदाधिकारी पंडाल निर्माण हेलीपैड निर्माण, रेस्ट रूम निर्माण, पानी कि निकासी आदि पर लगातार नजर बनाये हैं.
डीएम ने लिया जायजा:
सोमवार को डीएम डाॅ त्याग राजन एसएम, उपविकास आयुक्त कुंदन कुमार व विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आदि के निर्माण स्थल का जायजा लिया. साथ ही, निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश व अन्य सुझाव दिये.
हेलीपैड का निर्माण कार्य अंतिम दौर में: राष्ट्रपति के वाहन उतरने के लिए हेलीपैड का निर्माण कार्यक्रम स्थल के पीछे किया जा रहा है. यहां तीन हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. वर्षा के कारण हेलीपैड का निर्माण में थोड़ी परेशानी आ रही है. फिर भी मजदूरों के द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य कर इसे अंतिम रूप देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. वहीं हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक आने के लिए सड़क का निमर्ज्ञण कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. हेलीपैड निर्माण से लेकर रास्ता निर्माण में अब तक लगभग 200 ट्रक मोरम गिराया गया है. जिसपर लगातार रोलर चलाकर इसे मोरम के मिट्टी को समतल करने का काम तेजी से किया जा रहा है. बरसात के कारण इस कार्य में भी परेशानी आ रही है.
जल निकासी होगा चुनौती:
एक बड़े क्षेत्र में फैले कार्यक्रम स्थल के जल की निकासी चुनौती बन सकती है. जल निकासी के लिए पंडाल के पि›म साइड में ड्रेनेज का निर्माण किया गया है. जल निकासी कि व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है.
परंतु जमीन समतल नहीं होने के कारण इसमें परेशानी हो रही है.
कार्यक्रम स्थल पर सोमवार से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी
कार्यक्रम स्थल पर सोमवार से सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है. अंदर आने जाने वाले लोगों को मेटर डिकेटर गेट से हो कर गूजरना पड़ रहा है. यहां तक कि अब मीडिया कर्मी को भी कार्यक्रम स्थल में प्रवेश या फोटो लेने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है. वहीं कार्यक्रम स्थल के पूरे कैंपस को स्कायड डांग के द्वारा तथा हैड डिकेटर व डिप चेकिंग मशीन से पूरे परिसर को चेक किया जा रहा है.
पुलिस गाड़ी पेड़ से टकरायी, सात जख्मी
बच्चे को बचाने के क्रम में हुआ हादसा, दो पटना रेफर
झारखंड के मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सभी पुलिस कर्मी गये थे हिलसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें