36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमएलसी हीरा बिंद की पत्नी चुनाव हारीं

बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव में जदयू एमएलसी हीरा बिंद की पत्नी चुनाव हार गयी हैं . हिलसा आरओ के अनुसार हिलसा के इंदौत पंचायत का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस पंचायत से मुखिया पद में अनिल प्रसाद चुनाव जीत गये है. उन्होंने कमला देवी को 149 मतों के अंतर पराजित किया. वे एमएलसी […]

बिहारशरीफ : पंचायत चुनाव में जदयू एमएलसी हीरा बिंद की पत्नी चुनाव हार गयी हैं . हिलसा आरओ के अनुसार हिलसा के इंदौत पंचायत का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस पंचायत से मुखिया पद में अनिल प्रसाद चुनाव जीत गये है. उन्होंने कमला देवी को 149 मतों के अंतर पराजित किया. वे एमएलसी हीरा बिंद की पत्नी हैं. मतगणना कार्य के चौथे दिन कई मतगणना केंद्र पर प्रत्याशी आपस में ही भिड़ गये. हिलसा मतगणना केंद्र के अंदर दो प्रत्याशी आपस में ही भिड़ गये. दोनों गुट के समर्थक के बीच हल्की मारपीट भी होने की सूचना है.
इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार मतगणना को नूसराय प्र्रखंड में भी दो भाई आपस में मारपीट कर लिये. रविवार को जिले के 49 पंचायतों का ही परिणाम घोषित हो सका. बिहारशरीफ प्रखंड के सकरौल पंचायत से निशा देवी मुखिया पद में चुनाव जीत गयी है. मुरौरा पंचायत से मुखिया पद में सोनाली देवी ने काजल कुमारी को हराया. इसी पंचायत से सरपंच पद में रानी देवी ने निशा देवी को पराजित की. इसी पंचायत से पंचायत समिति दक्षिणी से रूकसाना खातून ने जीनत कैसर को हराया. पंचायत समिति दक्षिणी से बच्चु पंडित ने बेबी देवी को मात दी.
नगरनौसा. नगरनौसा प्रखंड में मतगणना के चौथे दिन प्रखंड क्षेत्र के भुतहाखार पंचायत के निकले परिणाम में मुखिया पद पर प्रत्याशी ममता देवी ने सुधा कुमारी को 550 मतों, सरपंच पद पर कुसुम देवी ने जूली ने 87 वोट, पंचायत समिति सदस्य पद पर मुनेश्वर जमादार ने राजेश्वर पंडित को 87 मतों से पराजित किया.
मतगणना के बाद मौके पर सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को मौके पर प्रमाणपत्र सभी प्रत्याशियों को दिया गया. साथ ही पंच और वार्ड सदस्यों में विजय प्रत्याशियों को भी प्रमाणपत्र मौके पर ही वितरण किया गया. रामपुर पंचायत से मुखिया पद पर शिव कुमार गोप ने रामानंद प्रसाद को 06 वोट, सरपंच पद पर प्रत्याशी संजय कुमार ने करमचंद जमादार को 171 वोट से पराजित किया. लोदीपुर पंचायत समिति सदस्य पद पर रिंकु देवी ने सुमंती देवी ने 229 वोट से जीत हासिल की.
रामपुर पंचायत समिति सदस्य पद पर स्वीटी ने रेणु कुमारी ने 520 वोट से जीत हासिल की. नगरनौसा जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 02 से जिला परिषद् प्रत्याशी पार्वती देवी 7125 मत ला 4833 मत प्राप्त करने वाली शोभा देवी को 2292 मतों से जीत हासिल की.
सरमेरा. पंचायत चुनाव के मतगणना के चौथे दिन सरमेरा प्रखंड के हुसैना पंचायत से मुखिया पद पर डॉली कुमारी ने प्रीति कुमारी को, सरपंच पद पर भरत पासवान ने अशोक मांझी, पंसस पद पर कुमारी चंद्रकला सिन्हा ने रीता देवी को पराजित किया. इसुआ पंचायत से मुखिया पद पर मीना देवी ने मणी देवी, सरपंच पद पर सुनीता देवी ने रानी देवी को पराजित किया. जिला परिषद् सदस्य पद पर रघुनाथ राम ने पुरुषोत्तम कुमार को एवं रघुनाथ राम ने पुरुषोत्तम कुमार को पराजित किया.
अस्थावा/बिंद : अस्थावां प्रखंड के जीयर पंचायत से मुखिया शांति देवी ने सोनी देवी को 71, पंचायत समिति भाग 1 से अनिल सिंह, भाग 2 से अशोक चौहान, जाना पंचायत से मुखिया शाहजहां खातुन ने शकुंतला देवी 84 मत से, पंचायत समिति कमलेश प्रसाद 266 मत, कटहरी पंचायत से मुखिया गायत्री देवी 452, पंचायत समिति पद पर कुमारी नीलम सिन्हा, ओंदा से मुखिया पद पर सुबोध कुमार, पंचायत समिति पद पर मंजू देवी विजयी घोषित की गयी.
वहीं बिंद पंचातय से उमेश राउत जहाना से नर्मदेवश्वर प्रसाद, लोदीपुर से आशा देवी, ताजनीपुर से प्रतिमा देवी, कथराही से चैंपियन यादव मुखिया घोषित किये गये, जबकि जिला परिषद् पद के लिए विपिन कुमार ने अनिल पासवान को 1332 मतों से पराजित कर विजयी घोषित किये गये.
एकंगरसराय. प्रखंड के अमनारखास पंचायत से मुखिया पद से कांति देवी, ग्यासपुर पंचायत से मुखिया पद पर नीलम देवी, नारायणपुर पंचायत से मुखिया पद से आर.के. सिंह (रामकृष्ण सिंह), सोनियावां पंचायत से मुखिया पद से लगातार दूसरी बार श्यामपति देवी निर्वाचित घोषित की गयी. वहीं ग्यासपुर पंचायत से पंचायत समिति सदस्या कंचना देवी एवं सरपंच पद पर मुरारी प्रसाद, एकंगरसराय पंचायत से सरपंच पद पर दूसरी बार उषा देवी, निर्वाचित घोषित किया गया.
परबलपुर. जिला परिषद् चुनाव में वर्तमान जिला परिषद् सदस्या श्रीमती नीलम कुमारी पुन: सदस्य चुन ली गयी. जीत की घोषणा के बाद पराजित प्रत्याशी उदय नंदन प्रसाद ने 18 बूथों की पुन: गणना करने का आग्रह किया. आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में 18 बूथों की गणना प्रेक्षक रविंद्र कुमार की मौजूदगी में दोबारा गणना की गयी, जिसमें नीलम कुमारी को पहले से प्राप्त 4485 मत प्राप्त हुआ और पराजित उम्मीदवार को 4354 मत प्राप्त हुआ. गिरियक. मतगणना के अंतिम दिन दो पंचायतों का परिणाम सामने आया, जिसमें गिरियक पंचायत से मुखिया पद के लिए विमला देवी ने मंजू देवी को पांच मतों से हराया.
इसी प्रकार पंचायत समिति उत्तरी के पद पर कुणाल कुमार एवं दक्षिणी पद पर रामशरण प्रसाद विजयी घोषित किये गये. सरपंच पद इस मंजू देवी ने पूर्व सरपंच तबस्सुम को हरा कर जीत हासिल की. इसी प्रकार पुरैनी पंचायत से मुखिया पद पर चिंटू देवी ने दुलारी देवी को को हरा कर जीत हासिल की. वहीं पंचायत समिति सदस्य पद पर त्रिभुवन पासवान ने नगीना पासवान को 294 मतों को हरा कर जीत हासिल की. जिला परिषद् के लिए दस पंचायतों की मतों की गणना के बाद अनीता देवी ने रेणु देवी को 119 मतों से हरा कर विजयी घोषित की गयी. मतगणना के दौरान दो पंचायतों का मुखिया पद के लिए दोबारा मतगणना का कार्य जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नालंदा के आदेश से कराया गया, जिसमें प्यारेपुर पंचायत से मुखिया पद से अंजु देवी ने राजकुमारी देवी को आठ मतों से पराजित किया.
रहुई. पंचायत चुनाव परिणाम के चौथे दिन अंबा पंचायत से मुखिया पद के लिए आदित्य प्रतिभा सिन्हा ने सुशीला देवी को, सरपंच पद पर सिंपी देवी ने सोनी कुमार को, पंचायत समिति अंबा में संजु देवी ने अंजू देवी को, देकपुरा से पंचायत समिति पद पर मनोरमा देवी ने राकेश कुमार को हरा कर जीत हासिल की.
इमामगंज पंचायत से मुखिया पद के लिए नीलम देवी ने चौरसी देवी को, सरपंच पद के लिए राधिका देवी ने किरण देवी को, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए सुषमा देवी ने रेखा कुमारी को हराया. इतासंग भदवा पंचायत से मुखिया पर पर टुसी देवी ने अनिल चौधरी को, सरपंच पद पर जोगिंदर पासवान ने इंग्लेश पासवान को, मिर्जापुर से पंचायत समिति सदस्य पद पर सीमा देवी ने दिलिप चंद को, इतासंग भदवा पंचायत समिति सदस्य पर पर चंद्रहास सिन्हा ने अंजली को हरा कर कब्जा जमाया.
चंडी . चौथे दिन बेलछी पंचायत से मुखिया के लिए मृत्युंजय प्रसाद ने विजेंद्र पासवान को 66, सरपंच पद पर मुन्नु पासवान ने सखिया देवी को 156 पंचायत समिति से सिंपी देवी ने ममता देवी को 54 वोटों से पराजित किया. सरथा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी ने सुमित्रा देवी को 256, सरपंच पद क ेलिए रेणु देवी ने इंदु देवी को 767, पंचायत समिति उत्तरी से राजकुमार ने आशुतोष कुमार को 57, दक्षिणी से शैलेश कुमार ने पंकज कुमार को 227 वोट से हरा कर जीत हासिल की.
अरौत से मुखिया पद पर बबीता देवी ने मीना देवी को 239, सरपंच पद पर रूक्क देवी ने मानवी देवी को 132, पंचायत समिति से मानो देवी ने रेणु देवी को 343 मतों से पराजित किया. सिरनावां पंचायत से मुखिया पद पर अनीता देवी ने इंदु देवी को 1013, सरपंच पद पर तारकेश्वर चौहान ने विजय साव को 1717, पंचायत समिति दक्षिणी से पूनम देवी ने गीता देवी को 484, पंस उत्तरी से मनीष कुमार ने सारो देवी को 01 मत से पराजित किया.
इस्लामपुर. चौथे दिन मोहनचक पंचायत के मुखिया पद पर नीरज कुमार ने संजय कुमार को 323, पंचायत समिति सदस्य पद पर अमृता देवी ने पुष्पा देवी को 101, सरपंच पद पर उदय कुमार ने बहादुर सिंह को 09 मतों से पराजित किया. चंधारी पंचायत के मुखिया पद पर उदय कुमार हिमांशु ने विद्यालय देवी को 749, पंचायत समिति सदस्य 1 पद पर सविता देवी ने जागेश्वरी देवी को 317, पंचायत समिति सदस्य 2 पद पर सुभाष मिस्त्री ने कृष्णा देवी को 63, सरपंच पद पर रिंकु देवी ने फुलवा देवी को 165 मतों से पछाड़ कर जीत दर्ज की.
रानीपुर पंचायत में मुखिया पद पर रिंकु देवी ने रामनगीना पासवान को 330, पंचायत समिति सदस्य पद पर जागरूकम राम ने अनिल कुमार को 169, सरपंच पद पर कमलेश रविदास ने श्याम रविदास को 405 मतों से हरा कर जीत दर्ज की. बेले प्रचायं के घोषित नतीजे में मुखिया पद पर रंजू देवी ने ललिता देवी को 172, पंचायत समिति सदस्य पद पर शैलेंद्र कुमार सिंह ने इशरत आरा को 31 मतों से, सरपंच पद पर शकुंतला देवी ने रामप्यारी देवी को 213 मत से हरा कर जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें