13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला प्रत्याशी के साथ बदसलूकी

मुखिया प्रत्याशी के पुत्र ने मामला दर्ज कराया मामला जदयू के विधान पार्षद का हिलसा : जदयू विधान पार्षद अपनी पत्नी मुखिया प्रत्याशी के समर्थन न करने पर अन्य एक महिला मुखिया प्रत्याशी के साथ न केवल छेड़खानी का प्रयास किया, बल्कि पार्षद अपने गुर्गों से महिला प्रत्याशी के पुत्र को जान मारने की नियत […]

मुखिया प्रत्याशी के पुत्र ने मामला दर्ज कराया

मामला जदयू के विधान पार्षद का
हिलसा : जदयू विधान पार्षद अपनी पत्नी मुखिया प्रत्याशी के समर्थन न करने पर अन्य एक महिला मुखिया प्रत्याशी के साथ न केवल छेड़खानी का प्रयास किया, बल्कि पार्षद अपने गुर्गों से महिला प्रत्याशी के पुत्र को जान मारने की नियत से पीट-पीट कर अधमरा कर देने का आरोप लगाते हुए थाना में पीड़ित प्रत्याशी के पुत्र द्वारा तीन को नामजद तथा ग्यारह अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है.
घटना हिलसा थाना क्षेत्र के कुर्मिया विगहा गांव का है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के कुर्मिया विगहा गांव निवासी राजकुमार बिंद की पत्नी इंदू देवी इंदौत पंचायत से मुखिया प्रत्याशी थी. जहां चुनाव के पूर्व यानी नामांकन के समय से ही खड़ा होने को लेकर दोनों में विवाद चला आ रहा था.
इसी विवाद को ले जदयू विधान पार्षद हीरा बिंद अपने समर्थकों के साथ गांव पहुंचे और गांव के ही महिला मुखिया प्रत्याशी राजकुमार बिंद के पत्नी इंदु देवी को यह कहते हुए कोसने लगे कि तुम बहुत होशियार हो वोट काटने में , तुम्हें इच्छा पूरा हो गया, तरह-तरह की बातें कहने लगे. दोनों पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया. जहां गाली-गलौज तथा मारपीट की नौबत पर मामला पहुंच गया. विवाद बढ़ता गया.
कल होकर यानी शुक्रवार को विधान पार्षद के रिश्तेदार व समर्थकों ने मुखिया प्रत्याशी इंदू देवी के पुत्र रणविजय बिंद को घर पर धावा बोल जान मारने के नियत से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया, जिसे इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस संबंध में पीड़ित मुखिया प्रत्याशी इंदू देवी के घायल पुत्र रणविजय बिंद द्वारा हिलसा थाना में मुखिया प्रत्याशी अपने मां इंदू देवी के साथ विधान पार्षद हीरा बिंद पर बदतमीजी, गाली-गलौज व छेड़खानी के प्रयास का आरोप लगाते हुए पार्षद के दो रिश्तेदार इंदल बिंद एवं इशु बिंद समेत गयारह अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है.
पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
हालांकि विधान पार्षद हीरा बिंद ने कहा कि सामंती ताकतों के द्वारा एक साजिश के तहत हमको फंसाने की कोशिश की जा रही है. गरीब एवं अति पिछड़ा वर्ग के होने के कारण छवि धुमिल की जा रही है. उन्होंने प्राथमिकी दर्ज में लगाये गये हम पर आरोप सरासर झूठा व बेबुनियाद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें