सरमेरा : बरबीघा एनएच 82 पर स्थानीय बस पड़ाव के निकट गुरुवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक चार वर्षीया बच्ची माधुरी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उक्त मासूम बच्ची को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रारंभिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया. वहीं इलाज के क्रम में उक्त बालिका की मौत हो गयी.
Advertisement
सड़क हादसे में बच्ची की मौत, जाम की सड़क
सरमेरा : बरबीघा एनएच 82 पर स्थानीय बस पड़ाव के निकट गुरुवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक चार वर्षीया बच्ची माधुरी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उक्त मासूम बच्ची को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रारंभिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया. वहीं इलाज के क्रम […]
इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणें ने चालक की जम कर पिटाई कर दी. इस घटना की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ी मिसियां गांव निवासी चालक गिरवल यादव के पक्ष से मिसियां के ग्रामीणों ने मृतका मासूम के दादा शनिचर डोम व चाचा ख्यासरू डोम को भी पीट-पीट कर जख्मी कर दिया.
शव के वापस गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने बस पड़ाव स्थित एनएच 82 पर बढ़िया मोड़ के निकट घंटों जाम कर दिया. जिसके कारण यात्रियों व अन्य वाहनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जाम करने वाले लोग मृतक के परिवार को मुआवजा देने व जिले के वरीय पदाधिकारियों को जाम स्थल तक बुलाने की मांग पर अड़े थे.
जाम की सूचना पर अस्थावां के इंस्पेक्टर केएन मांझी व डीएसपी मो. सैफुर्रहमान ने जाम स्थल पर पहुंच कर किसी प्रकार लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया तथा जाम को हटाया गया. बीडीओ कुंदन कुमार ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत 20 हजार रुपये दिये. इस संबंध में स्थानीय थाना में मारपीट व दुर्घटना की दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मौके पर सीओ मो. अबू अफसर, थानाध्यक्ष उमेश कुमार सहित बिंद एवं सारे थाना के थानाध्यक्ष दल-बल के साथ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement