शौचालय निर्माण की राशि लाभुकों को नहीं देने का आरोप
Advertisement
बराह पंचायत की मुखिया व उनके पति पर एफआइआर
शौचालय निर्माण की राशि लाभुकों को नहीं देने का आरोप बिहारशरीफ : हरनौत प्रखंड के बराह पंचायत की मुखिया सुनीता देवी उनके पति समेत दो अन्य समर्थकों पर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. डीएम डॉ त्याग राजन के आदेश पर उक्त कार्रवाई की गयी है. स्वच्छ भारत के तहत पंचायत के गांवों में […]
बिहारशरीफ : हरनौत प्रखंड के बराह पंचायत की मुखिया सुनीता देवी उनके पति समेत दो अन्य समर्थकों पर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. डीएम डॉ त्याग राजन के आदेश पर उक्त कार्रवाई की गयी है. स्वच्छ भारत के तहत पंचायत के गांवों में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. डीएम श्री राजन ने बताया कि उक्त पंचायत में 372 लोगों का शौचालय बनाया गया है.
शौचालय निर्माण की यूसी रिपोर्ट तो दे दिया गया लेकिन कुछ लाभुकों को शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान नहीं किया गया था. इसकी शिकायत लोगों द्वारा की गयी थी.
शिकायत के आलोक में दो कमेटी का गठन कर मामले की जांच करायी गयी थी. जांच टीम ने मामले को सही पाया है. टीम के रिपोर्ट के आधार पर कॉडिनेंटर द्वारा हरनौत थाने में एफआइआर करायी गयी है. उन्होंने काम कहा कि सरकारी योजना में गड़बड़ी करने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. योजना का लाभ सचे हकदारों को हर हाल दिलाये जाने के लिए प्रशासन कटिबद्व है. पीएचईडी विभाग द्वारा शौचालय निर्माण के लिए इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है. ताकि जिले को खुले में शौच की प्रथा से मुक्ति मिल सके. हरनौत बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बेहतर काम हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement