13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भ में मृत बच्चे की पीड़ा से पांच दिनों तक कराहती रही महिला

शेखपुरा : पारिवारिक कलह में हुई मारपीट की घटना के बाद उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंची और एक और महिला की जान पर शामत आन पड़ी है. सदर अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद जब महिला के गर्भ में पल रहा बच्चा मृत होने की बात सामने आयी तब पीडि़ता के मुताबिक डॉक्टरों ने […]

शेखपुरा : पारिवारिक कलह में हुई मारपीट की घटना के बाद उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंची और एक और महिला की जान पर शामत आन पड़ी है. सदर अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद जब महिला के गर्भ में पल रहा बच्चा मृत होने की बात सामने आयी तब पीडि़ता के मुताबिक डॉक्टरों ने पांच दिनों तक उपचार के लिए टाल मटोल का रवैया अपनाते रहे और पीडि़ता प्रसव पूर्व बच्चे की मौत से कराहती रही. आखिरकार महिला सोमवार की रात्रि आनन फानन में निजी अस्पताल में भरती कराया गया.

जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. अरियराी के मनकौल गांव निवासी कैलाश प्रसाद की 28 वर्षीय विवाहिता विनीता देवी के पेट में चार माह का गर्भ घरेलु विवाद में मारपीट के दौरान गर्भवती की तबियत बिगड़ जाने के बाद उसे 21 अप्रैल की रत्रि सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में जब डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड करवा कर रिपोर्ट देखा तब गर्भ में बच्चा मृत था.

पीडि़ता के पति ने बताया कि 22 अप्रैल की सुबह से जब मरीज के उपचार को लेकर डॉक्टरों से संपर्क साधा तब थोड़ी देर रूकने की बात कह कर अगले चार दिनों तक टाल मटोल करतेक रहे. इलाज के अभाव में जब सोमवार की देर रात्रि करीब आठ बजे रात्रि महिला की तबियत बिगड़ी तब वहां इलाज के लिए एक भी डॉक्टर नहीं थे.

तभी पीडि़त ने जिलाधिकारी को फोन कर स्थिति से अवगत कराया. करीब आधे घंटे बाद ही वहां डॉक्टर पहुंचे और मरीज को आननझ्रफानन में रेफर कर दिया. अस्पताल की लचर व्यवस्था और रेफर की कार्रवइर की बाद परिजन भड़क गये और हंगामा करने लगे. परिजनों ने आरोप लगाया कि जब इलाज नहीं सिर्फ रेफर करना था,
तब पांच दिनों तक क्यों रोक कर रखा गया. इसी क्रम में डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल पहुंचे स्टोनो आलोक कुमार ने मरीज को तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था करवा कर तत्काल बाहर भेजवाया. इस पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन से रिपोर्ट की गयी है. इसके बाद ही कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें