नालंदा/शेखपुरा : प्रखंड के महुआ तल गांव, कटारी और राजगीर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी में आग लग गयी, जिससे हजारों की क्षति पहुंची है. बीडीओ आनंद मोहन ने बताया कि महुआ तल में भोली यादव और कटारी के एक किसान के खेत में आग लगी थी, जिसकी सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन को भेज कर तुरंत काबू पा लिया गया. अंचलाधिकारी सतीश कुमार ने राजस्व कर्मचारी को सर्वे के लिए आदेश दिया है.
इसी प्रकार नूरसराय प्रखंड क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में मंगलवार की दोपहर बिजली की चिनगारी से गेहूं के खेत में आग लग गयी. गांव के ही बच्चू प्रसाद के 12 कट्ठा खेत में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण को खेत में पहुंचने से पहले ही फसल जल कर राख हो गयी.
वहीं, प्रखंड के परिऔना गांव में भी सुभाष राम के पुआल के पुंज में आग लग गयी. इसमें पुंज जल कर राख हो गया. साथ ही बथानी का फूसनूमा छप्पर एवं उसमें रखे गये भूसा भी जल गया. इस्लामपुर प्रखंड के सोजना एवं आत्मा गांव के टोला लोदीपुर गांव में हुई अगलगी की घटना में दस हजार रुपये नकद समेत करीब दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. सोहजना गांव के रामेश्वर यादव के घर में आग लग गयी. वहीं, आत्मा के लोदीपुर गांव में रामबली यादव एवं राजदेव यादव के खलिहान में रखा गेहूं, धान सहित लाखों रुपये के अनाज जल कर राख हो गये.
शेखपुरा संवाददाता के अनुसार, अलग-अलग स्थानों पर अगलगी की घटना में फसल राख हो गयी. शहर के स्टेशन रोड स्थित मारिया आरम में डेंगौनी के पश्चात रखी हुई सैकड़ों क्विंटल धान का ढेर जल कर राख हो गया, जबकि वहां लगाये गये तीन पुंज भी आग में स्वाहा हो गये. दमकल टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया. अगलगी की दूसरी घटना का शिकार सदर प्रखंड अंतर्गत करिहो गांव का बाबू लाल यादव हुआ. बताया जाता है कि धनौल गांव के समीप उसके पास मात्र 10 कट्ठा ही खेत है एवं उसमें उसकी गेहूं की फसल लगी हुई थी. ट्रांसफाॅर्मर से निकली चिनगारी उसके खेत में गिरी व उसकी सारी फसल स्वाहा हो गयी.