चेन्नई से कमा कर लौट रहे थे घर
ऑल्टो सवार दो बदमाश चकमा देकर ले भागे उनकी कमाई
बिहारशरीफ : चेन्नई से कमा कर घर लौट रहे एक दंपति ठगी के शिकार हो गये. ऑल्टो सवार दो बदमाशों ने चकमा देकर नकदी समेत तीस हजार की संपत्ति ले भागने में कामयाब रहे. घटना गुरुवार की दोपहर स्थानीय सदर अस्पताल के समीप घटी. बताया जाता है कि चंडी थाने के हसनी गांव निवासी ओम प्रकाश अपनी पत्नी संगीता व दो बच्चों के साथ बस से स्थानीय रामचंद्रपुर बस स्टैंड उतरा था. पूरा परिवार चेन्नई से पटना ट्रेन से आया था.
पीड़ित दंपती ने बताया कि रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास एक ऑल्टो पर सवार दो युवक पूरे परिवार को यह कह कर गाड़ी पर बैठा लिया कि उन्हें भी उनके गांव ही जाना है. कार के सदर अस्पताल पहुंचते ही दोनों युवकों ने उन्हें एक बैग यह कहते हुए दिया कि इसमें 45 हजार रुपये हैं, जरा आप इसकी निगरानी करें, हम सभी हॉस्पिटल में नंबर लगा कर आते हैं. दंपति का पूरा सामान कार में रखा था. घटना की जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को दी गयी है.