29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दसवें चरण के लिए नामांकन की सारी तैयारियां पूरी

(नालंदा) : प्रखंड में आठ अप्रैल से 10वें चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव के नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि प्रखंड में पंचायत निर्वाचन के पांच पदों मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम कचहरी के पांच सदस्यों […]

(नालंदा) : प्रखंड में आठ अप्रैल से 10वें चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव के नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस संबंध में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि प्रखंड में पंचायत निर्वाचन के पांच पदों मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम कचहरी के

पांच सदस्यों का नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति 08 अप्रैल से 16 अप्रैल तक, संवीक्षा की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, अभ्यर्थिता वापसी की तिथि 21 अप्रैल, प्रतीक आवंटन की तिथि 21 अप्रैल, मतदान की तिथि 30 मई एवं मतगणना की तिथि 02 जून निर्धारित की गयी है. उन्होंने बताया कि प्रखंड में कुल 18 पंचायतें हैं. पंचायत वार एवं पदवार निम्न प्रकार से काउंटर का गठन किया गया है.

मुखिया पद के नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति के लिए तीन काउंटर, पंचायत समिति सदस्य के लिए दो काउंटर, सरपंच के लिए 02 काउंटर, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए तीन काउंटर एवं ग्राम कचहरी पंच के लिए 02 काउंटर बनाये गये हैं. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है तथा आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जायेगा. काउंटर संख्या 01 पर पंचायत मंडाछ, पारथू, केशोपुर, दनियावां पेंदापुर, एकंगरसराय, कोशियावां, बादराबाद,
धुरगांव, काउंटर संख्या 03 पर एकंगरडीह, अमनारखास, गोमहर, औंगारी, जमुआवां एवं ओप पंचायत के मुखिया पद के नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति की जायेगी.
नामांकन पत्रों की हुई समीक्षा : चंडी (नालंदा). पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की समीक्षा संपन्न हुई. मुखिया और सरपंच पद के लिए सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाये गये. वहीं सरथा पंचायत समिति दक्षिणी के उम्मीदवार लल्लू कुमार के नामांकन की समीक्षा के क्रम में प्रस्तावक की आयु 20 वर्ष पायी गयी.
इस कारण नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया. वहीं सरथा पंचायत के वार्ड संख्या 11 के वार्ड सदस्य पद पर श्रवण कुमार को अनुसूचित जाति महिला सीट पर नामांकन और अरौत पंचायत के वार्ड संख्या 1 पर मानती देवी का प्रस्तावक की उम्र 19 वर्ष रहने के कारण नामांकन रद्द कर दिया गया. रूखाई पंचायत के वार्ड संख्या 14 के पंच पद पर बद्री महतो का नामांकन आरक्षित पद के विरुद्ध भरने के कारण रद्द कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें