नालंदा : जमीन विवाद को लेकर आपस में हुए विवाद की वजह से एक भतीजे ने अपनी ही सगी चाची की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. जानकारी के मुताबिक घटना हरनौत थाने के सबनहुआडीह गांव की बतायी जा रही है. अपने खेत में घास काट रही मृतका सोनरवा देवी को उसके भतीजे रंजीत ने अकेला पाकर खेत में ही गला रेतकर मार डाला. सोनरवा देवी विधवा थीं और पति की मौत के बाद हिस्से में मिली जमीन पर खेताबारी कर अपना जीवन यापन करती थीं. इसी जमीन पर भतीजे रंजीत की नजरें गड़ी हुई थी.
स्थानीय लोगों की मानें तो जमीन को लेकर रंजीत यादव हमेशा अपनी चाची से मारपीट किया करता था. जमीन के लालच में उसने अपनी ही चाची की बेदर्दी से हत्या कर दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और रंजीत की गिरफ्तार की लिये छापेमारी जारी है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रंजीत की हर हाल में गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.