मधुबनी/बिहारशरीफ : नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर की नाबालिग से गैंगरेप के मामले में फरार आरोपित सिपाही अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी गिरफ्तारी जिला पुलिस की एएसआइटी टीम, नालंदा व पटना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बख्तियारपुर से शनिवार को हुई.
डीएम आवास पर तैनात सिपाही को घटना के आठ दिन बाद पकड़ा गया है. एसपी अख्तर हुसैन ने बताया कि शनिवार को 3:15 बजे बख्तियारपुर के रामलखन सिंह यादव कॉलेज में Âबाकी पेज 15 पर
नाबािलग से गैंगरेप
उसे पुलिस ने दबोच लिया. पिछले सात दिनों से सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश के नेतृत्व में नालंदा जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही थी. शुक्रवार को उसके घर की कुर्की-जब्ती भी की गई.
एसपी ने बताया कि सिपाही पर पुलिस कर्मियों पर फायरिंग के मामले में नालंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज है. फिलहाल पुलिस उसे नालंदा ले गई है. रिमांड पर लेकर उसे मधुबनी लाया जायेगा. पुलिस उससे इस घटना में शामिल अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ करेगी. उन्होंने कहा कि मामले का शीघ्र अनुसंधान कर उसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जायेगा.
एसपी ने कहा कि नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले को लेकर जिले में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया था. लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था. अब सिपाही मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी भी हो गई है. छापेमारी में सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश, नालंदा के प्रशिक्षु उपाधीक्षक इमरान खान, नालंदा थानाध्यक्ष सह निरीक्षक अजय कुमार, पंडौल थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, रहिका थानाध्यक्ष प्रेम भारती, एसआइ किशोर कुणाल झा, एएसआइ रविंद्र कुमार सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे.
बख्तियारपुर से
हुई िगरफ्तारी
हम बेकसूर हैं, दूध का दूध व पानी-पानी होगा: नालंदा में आरोपित सिपाही अनिल कुमार ने एसपी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह बेकसूर है, उसे फंसाया गया है. दूध का दूध व पानी का पानी हो जायेगा. उसकी दलील को सुनने के बाद वहां मौजूद पुलिस अधिकारी सन्न रह गये. किसी ने कुछ प्रतिक्रिया
तो नहीं दी.