राजबल्लभ के पास किशोरी को पहुंचानेवाली सुलेखा िगरफ्तार
Advertisement
सफलता. दुष्कर्म मामले में मिले अहम सुराग
राजबल्लभ के पास किशोरी को पहुंचानेवाली सुलेखा िगरफ्तार आरोपित की मां, बहन व बेटी भी गिरफ्तार बिहारशरीफ : विधायक दुष्कर्म प्रकरण की राजदार सुलेखा की गिरफ्तारी का दावा नालंदा पुलिस ने किया है. पुलिस ने इस मामले में सुलेखा सहित उसकी मां राधा देवी, बेटी छोटी व बहन दुखी देवी को एक छापेमारी के दौरान […]
आरोपित की मां, बहन व बेटी भी गिरफ्तार
बिहारशरीफ : विधायक दुष्कर्म प्रकरण की राजदार सुलेखा की गिरफ्तारी का दावा नालंदा पुलिस ने किया है. पुलिस ने इस मामले में सुलेखा सहित उसकी मां राधा देवी, बेटी छोटी व बहन दुखी देवी को एक छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया. सबों की गिरफ्तारी नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के खड्डी गांव से गुरुवार की अहले सुबह करीब चार बजे की गयी.आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पटना प्रक्षेत्र पटना के डीआइजी शालीन पिछले दो दिनों से नालंदा में कैंप कर रहे थे.
गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त बातों की जानकारी देते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशिष ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद नालंदा पुलिस सभी आरोपितों से घटना से संबंधित लंबी पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि यह गिरफ्तारी खड्डी गांव निवासी मोती राम के घर से की गयी है. दुष्कर्म की घटना को सत्य प्रतिशत सही बताते हुए एसपी ने कहा कि सुलेखा के सभी बयान का वीडियो फुटेज तैयार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement