विवाहिता की गला दबा कर हत्या, प्राथमिकी दर्ज
25 Feb, 2016 4:40 am
विज्ञापन
ससुराल वालों ने दिया घटना को अंजाम एकंगरसराय : ससुराल वालों ने एक नवविवाहिता को प्रताडि़त कर मंगलवार की रात्रि लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस संबंध में मृतका के भाई अजीत कुमार बिंद ने एकंगरसराय थाने में पति,सास,ससुर,भैंसुर,देवर,ननद एवं गोतनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष […]
विज्ञापन
ससुराल वालों ने दिया घटना को अंजाम
एकंगरसराय : ससुराल वालों ने एक नवविवाहिता को प्रताडि़त कर मंगलवार की रात्रि लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस संबंध में मृतका के भाई अजीत कुमार बिंद ने एकंगरसराय थाने में पति,सास,ससुर,भैंसुर,देवर,ननद एवं गोतनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार ने शस्त्र बल के साथ विशुनपुर गांव पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजा है.
घटना के संबंध में मृतका जयंती देवी के भाई कुड़वा पोखर गांव निवासी अजीत बिंद,मां सुंदरी देवी ने बताया कि चार साल पूर्व विशुनपुर गांव निवासी सूरज बिंद के साथ जयंती की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थी. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पति सूरज बिंद, ससुर भूषण बिंद समेत ससुराल के परिजनों के द्वारा रंग काली एवं रोग ग्रसित कह कर अक्सर मारपीट करते रहता था. विशुनपुर गांव में मेरे परिजन द्वारा सूचना दी गयी कि जयंती की हत्या कर दी गयी है. सूचना पाकर हम सभी विशुनपुर गांव पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मृतका के परिजनों ने बताया कि ससुराल वालों ने जयंती की लाठी-डंडे से मारपीट कर उसकी गला दबा कर हत्या कर घर छोड़ कर फरार हो गये. पुलिस ने घर से ही मृतका के शव को बरामद किया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










