प्रशासन ने लोगों को समझा कर जाम हटाया
Advertisement
ट्रक ने दो को कुचला, मौत
प्रशासन ने लोगों को समझा कर जाम हटाया इस्लामपुर : ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार दो व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी.घटना थाना क्षेत्र के काली स्थान के समीप सोमवार की सुबह घटी. घटना के तत्काल बाद मौके पर जुटी भीड़ ने शव के साथ इस्लामपुर-एकंगसरा मार्ग को घंटों बाधित कर […]
इस्लामपुर : ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार दो व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी.घटना थाना क्षेत्र के काली स्थान के समीप सोमवार की सुबह घटी. घटना के तत्काल बाद मौके पर जुटी भीड़ ने शव के साथ इस्लामपुर-एकंगसरा मार्ग को घंटों बाधित कर दिया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस उग्र भीड़ को समझाने में जुटी रही.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मुजफरा गांव निवासी व पेशे से शिक्षक अरुण कुमार उर्फ अर्जुन प्रसाद अपने एक करीबी विनोद प्रसाद के साथ बाइक पर सवार होकर अपने काम को लेकर किसी स्थान पर जा रहे थे,ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंच कि विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया.
घटना के बाद आरोपित ट्रक चालक ट्रक को मौके से ले भागने में कामयाब रहा.घटना की जानकारी के बाद मौके पर जुटी सैकड़ों की भीड़ घटना के विरोध में उग्र हो गये. घटना के बाद पुलिस के कई वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने में जुटे रहे.
घटना के करीब पांच घंटे बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.पुलिस द्वारा दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement