बजट की तैयारी में जुटा नगर निगम
Advertisement
लोगों के सहयोग से बनायी जायेंगी विकास की योजनाएं
बजट की तैयारी में जुटा नगर निगम वार्डों से किया जा रहा योजनाओं का चयन प्रारूप को दो दिनों में भेजना है िवभाग को बिहारशरीफ : हर घर में नल जल का सपना शहर के लोगों का जल्द ही साकार होगा. साथ ही खुले में शौच से मुक्ति शहर के लोगों के जनजीवन में सुधार […]
वार्डों से किया जा रहा योजनाओं का चयन
प्रारूप को दो दिनों में भेजना है िवभाग को
बिहारशरीफ : हर घर में नल जल का सपना शहर के लोगों का जल्द ही साकार होगा. साथ ही खुले में शौच से मुक्ति शहर के लोगों के जनजीवन में सुधार हो इसके लिए शहरी विकास पर सरकार की खास निगाह है. विकास के लिए एक से बढ़ कर एक योजनाओं को अमली जामा पहनाने की पहल की जा रही है. शहरों के विकास के लिए निचले स्तर पर योजना का चयन किया जायेगा. वित्तीय साल 2015-16 में नगरों के विकास को प्रमुखता दी जायेगी.
वित्तीय साल के बजट बनाने के पहले नगर निगम से वार्ड की योजनाओं की मांग की गयी है. योजनाओं का चयन कर दो दिन में नगर विकास विभाग को भेजना होगा. योजनाओं का चयन वार्ड पार्षदों द्वारा शुरू कर दिया गया है. विकास की योजनाओं का चयन कर नगर निगम को सौंपना होगा. वार्ड स्तर से चयनित योजनाओं को नगर विकास विभाग के पास भेज दिया जायेेगा. योजनाओं के आधार पर ही नगर विकास विकास द्वारा अगले वित्तीय साल की योजना को अंतिम रूप दिया जायेगा.योजनाओं के आधार पर ही नगर निगम को आवंटन की व्यवस्था करायी जायेगी.
क्या कहते हैं मेयर
नये वित्तीय में वार्ड में संपूर्ण विकास हो इसके लिए वार्ड स्तर पर योजनाओं का चयन हर वार्ड में किया जा रहा है. वार्ड समिति के द्वारा चयनित योजनांओं को बजट में शामिल किया जाना है. इसी अनुरूप नगर विकास विभाग द्वारा आवंटन की व्यवस्था की जायेगी. दो दिन में योजनाओं का चयन कर विभाग को भेजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement