Advertisement
शहर के आसपास की जमीन की रजिस्ट्री बाजार भाव पर
एमवीआर पुनरीक्षण कार्य पूरा 27 जनवरी तक दे सकते हंै आपत्ति बिहारशरीफ. जिला स्कोर कमेेटी व सीओ दी गयी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शहर के आसपास के जमीनों का निबंधन अब बाजार मूल्य के अनुसार ही किये जायेंगे.पहली फरवरी से नये पुन: मुल्यांकन दर को लागू कर दिया जायेगा. पुनरीक्षण कार्य पर किसी को […]
एमवीआर पुनरीक्षण कार्य पूरा
27 जनवरी तक दे सकते हंै आपत्ति
बिहारशरीफ. जिला स्कोर कमेेटी व सीओ दी गयी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शहर के आसपास के जमीनों का निबंधन अब बाजार मूल्य के अनुसार ही किये जायेंगे.पहली फरवरी से नये पुन: मुल्यांकन दर को लागू कर दिया जायेगा. पुनरीक्षण कार्य पर किसी को अगर आपत्ति है तो 27 जनवरी तक दावा पत्र विभाग को दे सकते हैं. जिला अबर निबंधन पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि विभाग के वेबसाइट पर विभिन्न मौजों के न्यूनतम मूल्यांकन पंजी व पुनरीक्षण को लोग देख सकते हैं साथ ही, कार्यालय के सूचना पट भी चिपका दिया गया है. दावा आपत्ति की सुनवाई के बाद बाजार दर पर जमीन की रजिस्ट्री शुरू हो जायेगी .
फरवरी से नयी दर पर जमीनों की रजिस्ट्री: वर्ष 2016 के फरवरी माह से जमीन निबंधन शुल्क में बढ़ोतरी तय है. एमवीआर पुन: मूल्यांकन के बाद बाजार मूल्य के अनुसार एमवीआर बनाया गया है. शहर व उसके आस-पास के मौजे के जमीनों का बाजार मूल्य तय कर लिया गया है. मूल्यांकन कमेटी में अवर निबंधक पदाधिकारी नीरज कुमार,अपर नगर आयुक्त,सीओ,सिटी मैनेजर,सीआइ को रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement