बड़हरिया (सीवान) : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग स्थित कोइरीगांवा के समीप पिकअप वैन की चपेट में आ जाने से बुधवार की सुबह एक शिक्षक की मौत हो गयी.
Advertisement
पिकअप वैन की चपेट में आने से शिक्षक की मौत
बड़हरिया (सीवान) : थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग स्थित कोइरीगांवा के समीप पिकअप वैन की चपेट में आ जाने से बुधवार की सुबह एक शिक्षक की मौत हो गयी. बड़हरिया दीनदयालपुर नगर के शालिग्राम मिश्र के पुत्र राजू कुमार मिश्र बुधवार की सुबह करबाला बाजार स्थित एक कोचिंग में पढ़ाने जा रहे थे कि […]
बड़हरिया दीनदयालपुर नगर के शालिग्राम मिश्र के पुत्र राजू कुमार मिश्र बुधवार की सुबह करबाला बाजार स्थित एक कोचिंग में पढ़ाने जा रहे थे कि इसी क्रम में सीवान से बड़हरिया की ओर जा रहे पिकअप वैन की चपेट में आ गया. कोइरीगांवा कुशवाहा भवन के राजू कुमार मिश्र की बाइक व पिकअप में इतनी जोरदार टक्कर हुई कि वह बाइक के साथ खेत में जा गिरा.
स्थानीय लोगों ने घायल का इलाज पीएचसी में कराया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सीवान रेफर कर दिया. सीवान जाने के क्रम में राजू की मौत रास्ते में ही हो गयी.
पिकअप वैन की चपेट में आ जाने से हुए शिक्षक राजू कुमार मिश्र की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वे शालिग्राम के इकलौता जेष्ठ पुत्र थे. गीत-संगीत के क्षेत्र में राजू की अच्छी खासी रुचि थी. उसका एक एलबम भी मार्केट में आ चुका है. इधर, राजू की मां विद्यावती का रो-रो कर बुरा हाल है.
राजू की दो छोटी बहनें भी बेसुध पड़ी है. विदित हो कि अभी राजू की शादी नहीं हुई थी. राजू के पिता शालिग्राम मिश्र विदेश में रहते हैं. राजू मिश्र करबाला बाजार स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाते थे. इस घटना को लेकर दीनदयाल नगर में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement