नगरनौसा : सोमवार को स्थानीय प्रखंड और चंडी थाना क्षेत्र के चिस्तीपुर गांव निवासी पूर्व प्रमुख व वर्तमान सरपंच विजय सिंह से तीन लोगों ने पिस्तौल का भय दिखा कर एक लाख रुपये लूट लिया. यह घटना दनियावां थाना क्षेत्र के कोहावां मोड़ के समीप हुई. बताया जाता है कि सोमवार को नगरनौसा मध्य ग्रामीण बैंक लोदीपुर से 60 हजार तथा अपने घर से 40 हजार रुपये लेकर अपने मोटरसाइकिल से सरपंच विजय सिंह नगरनौसा खुशरुपुर सड़क होते हुए बख्तियारपुर जा रहे थे.
जैसे ही दनियावां थाना क्षेत्र के कोहावां मोड़ के समीप पहुंचे तो पीछे से ब्लू रंग की पल्सर गाड़ी पर सवार तीन लोगों ने पास आकर विजय सिंह की गाड़ी रोकवा दिया और पिस्तौल सटा कर एक लाख रुपये लूट लिया. इसकी सूचना पीडि़त ने तत्काल पटना पुलिस को दूरभाष से दिया. मौके पर पटना ग्रामीण एसपी,डीएसपी के साथ दनियावां थाना पुलिस मिल कर अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया. एसपी ने मध्य ग्रामीण बैंक जा कर भी जायजा लिया. खबर लिखे जाने तक अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर है. सरपंच विजय सिंह ने बताया कि ये रुपये गिट्टी, छड़ दुकानदार को देने जा रहे थे.