बिहारशरीफ : जिले केे कई बीडीओ के वेतन बंद करने का आदेश दिया गया है. कार्य में लापरवाही बरतने पर डीएम डाॅ त्याग राजन ने यह कार्रवाई की है. सोमवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गयी. बैठक से गायब रहने पर एकंगरसराय व थरथरी के बीडीओ के वेतन पर रोक लगा दी है.
Advertisement
शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति तीन दिनों में करें: डीएम
बिहारशरीफ : जिले केे कई बीडीओ के वेतन बंद करने का आदेश दिया गया है. कार्य में लापरवाही बरतने पर डीएम डाॅ त्याग राजन ने यह कार्रवाई की है. सोमवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गयी. बैठक से गायब रहने पर एकंगरसराय व थरथरी के बीडीओ के वेतन पर रोक लगा दी […]
वही डीजल अनुदान में धीमी प्रगति पर एकंगरसराय, परवलपुर, बिन्द, सरमेरा, रहुई, बेेन, थरथरी, नगरनौसा, एकंगरासराय, नगरनौसा के बीडीओ को फटकार लगायी गयी. उन्होंने चेतावनी दी कि 31 दिसंबर तक किसानों के खाते में रुपये हस्तांनातरित कर दें. बिहारशरीफ प्रखंड में जहां पर मजदूर रोजगार के लिए जमा होते हैं,वहां श्रम विभाग द्वारा शेड बनाने को कहा गया.. सीओ बिहारशरीफ को इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया.
रहुई प्रखंड के अंबा में पंचाने नदी पर पुल तथा हरनौत के गोनावां व अस्थावां के ताराबिगहा में सड़क निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर करने को कहा गया गया. डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर विकास व जनहित के कार्यो को गति दें. ऑपरेशन दखल-दिहानी के लंबित कार्यों को पूरा करने को कहा गया.
आंगनबाड़ी,स्कूल,स्वास्थ्य,थाना,किसान भवन समेत सभी सरकारी भवनों के लिए जमीन उपलब्ध कराने को टास्क सीओ को दिया गया. शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए डीइओ को आदेश दिया कि स्कूल से बाहर प्रतिनियुक्त शिक्ष्कों को तीन दिन में मूल पद स्थापित स्कूलों के लिए विरमित करें. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी
नियमित टीकाकरण पर दिया जोर: बाल जननी सुरक्षा परिवार योजना के तहत नियमित टीकाकरण पर विशेष जोर जिलाधिकारी ने दिया. अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था कराने का आदेश सीएस को दिया गया. इस पर सीएस ने कहा कि दवाओं का क्रय करने का ऑडर दे दिया गया है. शीध्र ही एंटीरेवीज की दवा अस्पतालों में व्यवस्था हो जायेगी. जब तक दवा की वैकल्पिक व्यवस्था करने का आदेश दिया गया.
इंदिरा आवास के लाभुकों को प्रथम किस्त देने का आदेश: डीडीसी कुंदन कुमार ने कहा िकि वैसे लाभुक जिसे दूस्री किस्त के रुपये नहीं दियेे गये हैं, उसका भौतिक सत्यापन कर शेष रुपये देने का आदेश दिया गया हैं. इस मौके पर एसी खुर्शीद आलम, मुर्शीद आलम, सीएस डाॅ सुबोध प्रसाद सिंह,डीटीओ शैलेंद्र नाथ,वरीय डिप्टी कलेक्टर राम बाबू, रवीन्द्र राम, अभय कुमार सिंह, राम निरंजन सिंह, ब्रजेश कुमार, सभी एसडीओ,बीडीओ-सीओ व तकनीकी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement