बिहारशरीफ/राजगीर : तीन माह पूर्व नाबालिग घर से राजगीर बाजार सामान खरीदने आयी थी.वहां उसे पिंटू मांझी नामक युवक मिला.वह उसे झूठे सपने दिखा कर उसे मुंबई ले कर चला गया.
Advertisement
नाबालिग को जबरन ले गया मुंबई,किया यौन शोषण
बिहारशरीफ/राजगीर : तीन माह पूर्व नाबालिग घर से राजगीर बाजार सामान खरीदने आयी थी.वहां उसे पिंटू मांझी नामक युवक मिला.वह उसे झूठे सपने दिखा कर उसे मुंबई ले कर चला गया. तीन माह तक उसका यौन शोषण करने के बाद उसे पुन: सोमवार को राजगीर ला कर छोड़ दिया.पीडि़ता को महिला पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल […]
तीन माह तक उसका यौन शोषण करने के बाद उसे पुन: सोमवार को राजगीर ला कर छोड़ दिया.पीडि़ता को महिला पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच व उम्र सत्यापन के को लेकर सदर अस्पताल भेजा गया है.तीन माह पूर्व लड़की के पिता ने राजगीर थाने में पुत्री के अपहरण से संबंधित नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
लाचार पिता अपनी पुत्री की सकुशल बरामदी को लेकर नालंदा के पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में गुहार भी लगायी थी.एसपी द्वारा भी मामले पर गंभीरता दिखाते हुए राजगीर इंस्पेक्टर से इस बाबत विशेष कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.पीडि़ता बताती है
कि पिंटू हमें राजगीर लाकर खुद फरार हो गया.आरोपित कुजाति गांव निवासी फूलवा मांझी का बेटा पिंटू मांझी बताया जाता है.राजगीर इंस्पेक्टर उदय शंकर ने टेलीफोन पर बताया कि आरोपित युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.नूरसराय संवाददाता के अनुसार: स्थानीय थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से दो युवती को बरामद किया है.
थानाध्यक्ष मो.सुजाउद्दीन ने बताया कि दो व्यक्ति ने अपनी पुत्री की शादी की नियत से अपहरण से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी थी.पुलिस ने एक युवती को पटना के जक्कनपुर क्षेत्र से जबकि दूसरी को नवादा शहर से सोमवार को बरामद कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement