9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदनान के गीतों से गुलजार होगा राजगीर महोत्सव

बिहारशरीफ/राजगीर : मुझको भी तो लिफ्ट करा दे… जैसे मशहूर गीत गानेवाले बॉलीवुड के प्रख्यात गायक अदनान सामी के गीतों से इस बार राजगीर महोत्सव गुलजार होगा. 28 नवंबर से शुरू होनेवाले महोत्सव में बॉलीवुड के कई नामी कलाकारों को आमंत्रित किया जायेगा. पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से होनेवाले इस महोत्सव में […]

बिहारशरीफ/राजगीर : मुझको भी तो लिफ्ट करा दे… जैसे मशहूर गीत गानेवाले बॉलीवुड के प्रख्यात गायक अदनान सामी के गीतों से इस बार राजगीर महोत्सव गुलजार होगा. 28 नवंबर से शुरू होनेवाले महोत्सव में बॉलीवुड के कई नामी कलाकारों को आमंत्रित किया जायेगा. पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से होनेवाले इस महोत्सव में मशहूर गायक अदनान सामी को आमंत्रित किया गया है.

साथ ही बॉलीवुड के कई और नामी कालाकारों को भी आमंत्रित किया गया है. महोत्सव की तैयारी को लेकर गुरुवार राजगीर के सर्किट हाउस में डीएम डाॅ त्याग राजन व एसपी विवेकानंद की मौजूदगी में समीक्षा बैठक की गयी. डीएम ने कहा कि राज्य स्तर व जिला स्तर पर बेहतर कला का प्रदर्शन करनेवाले कालाकारों को भी आमंत्रण भेजा जा रहा है. महोत्सव को यादगार बनाने के लिए ग्रामश्री मेला से लेकर, कृषि मेला, टांगा दौड़, पुस्तक मेला भी लगाये जायेंगे.

डीएम ने कहा कि अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि समय पर अपने कार्यों का निष्पादन करें. प्रतियोगिता में पहले से तीसरे स्थान लानेवाले को इनाम दिया जायेगा. टमटम दौड़ में प्रथम आने पर दस हजार, दूसरा आठ व तीसरा स्थान हासिल करनेवाले को छह हजार रुपये दिये जायेगे. कुश्ती में प्रथम लाने पर 20 हजार रुपये, दूसरे में 15 हजार व तीसरा स्थान वाले को दस हजार रुपये प्रशासन द्वारा दिये जायेंगे. पालकी सज्जा में प्रथम आने पर सात हजार, दूसरा पांच हजार व तीसरे स्थान पर रहने पर तीन हजार रुपये दिये जायेंगे. इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र प्रसार तरुण, डीडीसी कुंदन कुमार, एडीएम खुर्शीद आलम, जिला स्तर के सभी वरीय डिप्टी कलेक्टर, राजगीर एसडीओ आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें