बिहारशरीफ : के खंदकपर व शेरपुर मोहल्ले का निवास स्थान बताकर बैंकों में खोला गया है खाता बिहारशरीफ़ ठगों की तलाश में उतराखंड की पुलिस बिहारशरीफ की गलियों की खाक छान रही है.
चेहरा पहचानो इनाम पाओ के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले लोगों की तलाश में उतराखंड के देवभूमि के वरकोट पुलिस यहां पहुंची हुई है. थाने के एसआइ मणिकांत पाल दो दिनों से बिहारशरीफ के मोहल्लों में जाकर ठगों के निवास स्थान को तलाश कर रहे हैं.
ठगी करने वाले युवकों द्वारा बिहारशरीफ का निवास स्थान लिखाकर वहां के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोला गया है. ठग प्रमोद कुमार ने बिहारशरीफ के शेरपुर व राजकिशोर ने खंदकपर मोहल्ले का निवास स्थान का पता देकर बैक में खाता खोलवा कर धोखाघड़ी की है.
वार्ड पार्षदों से मिल कर युवकों के बारे में की पड़ताल: बैक में दिये गये पते के आधार पर मोहल्ले के वार्ड पार्षदों से मिलकर सत्यता की जानकारी सोमवार को ली गयी. उतराखंड के देवभूमि के वरकोट थाने के एसआई मणिकांत पाल वैसे लोगों के बारे में पड़ताल करने में लगे हैं. हालांकि पुलिस को अभी तक निराशा ही हाथ लगा है.बैंक में दिये गये नाम का उक्त मोहल्ले में कोई रहने वाला है.
रिश्ता चैनल पर विज्ञापन देकर की गयी ठगी: एसआई मणिकांत ने बताया कि उतराखंड के रिश्ता टीवी चैनल पर विज्ञापन देकर चेहरा पहचानो के तहत सैकड़ों लोगों से ठगी किया गया है.
थाने में मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान से यह खुलासा हुआ कि एसबीआई बैंक में प्रमोद कुमार पिता राजकिशोर प्रसाद, मोहल्ला खंदकपर बिहारशरीफ का निवास लिखाया गया है.
वहीं एक अन्य आरोपित का नाम राज किशोर प्रसाद मोहल्ला शेरपुर बिहारशरीफ लिखाया गया है. निवास स्थान के आधार पर उक्त लोगों की खोज करने में दो दिनों से पुलिस जुटी है लेकिन कोई ट्रेस नहीं मिल रहा है.
कई राज्यों में फैला है नेटवर्क:एसआई मणिकांत बताते हैंे कि आरोपित बहुत ही शातिर है. पश्चिमी चंपारण, झारखंड के शहरों के नाम पर बैंकों में खाता खोल रखा है. अलग-अलग नाम से खाता खोलकर किसी से एक लाख 88 हजार तो से किसी से दो लाख, पचास हजार, तीन लाख समेत करोड़ों रुपये की धोखाधडी की गयी है.
वे बताते है झारखंड, पश्विचमी चंपारण शहर का खाक छानते हुए दो दिन से यहां की गलियों का चक्कर लगा रहे है. खास बात यह कि जिस रिश्ता चैनल पर विज्ञापन दिखाकर रुपये की ठगी की गयी है वह चैनल वहां के सीएम का है.