9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला खेल प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाये जलवे

विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर किया गया सम्मानित बिहारशरीफ : जिले में सोमवार से आयोजित दो दिवसीय जिला महिला खेल प्रतियोगिता का विधिवत समापन हो गया. अंतिम दिन की प्रतियोगिता में कबड्डी, टेनिस तथा एथलेटिक्स का फाइनल खेला गया. छात्राओं ने यह साबित कर दिया कि वे किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं […]

विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर किया गया सम्मानित

बिहारशरीफ : जिले में सोमवार से आयोजित दो दिवसीय जिला महिला खेल प्रतियोगिता का विधिवत समापन हो गया. अंतिम दिन की प्रतियोगिता में कबड्डी, टेनिस तथा एथलेटिक्स का फाइनल खेला गया. छात्राओं ने यह साबित कर दिया कि वे किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं है.

चाहे बात कबड्डी की हो अथवा एथलेटिक्स की, जिले की छात्राओं में जबरदस्त उत्साह दिखा. खेल-कूद के मामले में कम जागरूकता तथा कम सुविधाओं के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन कर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं ने सोमवार को खेले गये खो-खो तथा वॉलीबॉल में भी कड़ी टक्कर दी थी.

बल्कि खो-खो की विजेता और उपविजेता भी ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राएं ही रहीं. मंगलवार को भी खेल के अंतिम दिन ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. पूरी प्रतियोगिता में ग्रामीण छात्राओं का जलवा दिखा. कबड्डी, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि प्रतिस्पर्धाओं में ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन रखा. हालांकि बैडमिंटन, भाला फेंक, गोला फेंक आदि खेलों में शहरी छात्राओं का ही दबदबा रहा.

राज्य स्तर पर मिलेगा खेलने का मौका

विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रांज मेडल पाने वाली विजेता खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जायेगा. सभी विजेता खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी करायी जायेगी. खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली छात्राओं में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए जबरदस्त उत्साह है.

इन स्थलों पर होंगे राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएं

वॉलीबॉल -18-30 सितंबर -पटना

खो-खो व एथलेटिक्स- 22-24 सितंबर -मुजफ्फरपुर

कबड्डी व बैडमिंटन – 28-30 सितंबर -भागलपुर

जिला महिला खेल का परिणाम

खेल का नाम -विजेता व उपविजेता -स्कूल

बैडमिंटन -विजेता -अन्नू प्रकाश- रोजमैरी लैंड स्कूल, उपविजेता -जाकिया जरनैन- सोगरा प्लस टू स्कूल, कबड्डी – विजेता- किसान प्लस टू विद्यालय धरहरा, उपविजेता- आरपीएस स्कूल मकनपुर, 100 मीटर दौड़- गोल्ड -अंकिता कुमारी- संत जोसेफ एकेडमी बिहारशरीफ, सिल्वर -आभा अवनी- संत जोसेफ एकेडमी बिहारशरीफ, ब्रांज -सोनाली कुमारी- मध्य विद्यालय धरहरा, 200 मीटर दौड़-गोल्ड -अंकिता-संत जोसेफ एकेडमी बिहारशरीफ, सिल्वर- सोनाली कुमारी-मध्य विद्यालय धरहरा, ब्रांज-आभा रानी- संत पॉल एकेडमी हरनौत, 400 मीटर दौड़- गोल्ड- अंकिता कुमारी- संत जोसेफ एकेडमी बिहारशरीफ, सिल्वर- सुरुचि कुमारी-कस्तुरवा गांधी आवासी विद्यालय रहुई, ब्रांज-पिंकी कुमारी-मध्य विद्यालय सलेमपुर, 800 मीटर दौड़- गोल्ड-अंकिता कुमारी-संत जोसेफ एकेडमी, बिहारशरीफ, सिल्वर-प्रीति कुमारी-कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, रहुई, ब्रांज-रीमा राज-संत जोसेफ एकेडमी, भाला फेंक -गोल्ड-रितीका सिंह-सदर आलम मेमोरियल स्कूल, सिल्वर-रागिनी कुमारी-नालंदा महिला कॉलेज, ब्रांज-वीणु कुमारी-एसपीएम कॉलेज, बिहारशरीफ, गोला फेंक-गोल्ड-रितीका सिंह-सदर आलम मेमोरियल स्कूल, सिल्वर- पल्लवी कुमारी- संत जोसेफ एकेडमी, ब्रांज- अमृता कुमारी-संत जोसेफ एकेडमी, चक्का फेंक-गोल्ड -वीणु कुमारी-एसपीएम कॉलेज, सिल्वर- सोनल कॉल-एसपीएम कॉलेज, ब्रांज- रागिनी कुमारी-नालंदा महिला कॉलेज, लंबी कूद- गोल्ड-पिंकी कुमारी-मध्य विद्यालय, सलेमपुर, सिल्वर-नेहा सिंह-संत जोसेफ एकेडमी, ब्रांज- प्रिया नंदनी-संत पॉल एकेडमी हरनौत

ऊंची कूद- गोल्ड-शिल्पा केएस-संत जोसेफ एकेडमी सिल्वर- उषा कुमारी-टेकनारायण उच्च विद्यालय, वादी, ब्रांज-वीणु कुमारी-एसपीएम कॉलेज

क्या कहते हैं अधिकारी

महिला खेल प्रतियोगिता में जिले भर की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इन खिलाडि़यों से राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिलेवासियों को काफी उम्मीदें हैं.

आनंदी कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, बिहारशरीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें