17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल बजते ही आशा होंगी अलर्ट

बिहारशरीफ : मोबाइल की घंटी बजते ही आशा हो जायेंगी अलर्ट. कहीं पर भी रहेंगी पर एक दूसरे से बराबर संपर्क में रहेंगी जिले की आशा. अपने कार्यक्षेत्र में हो या घर से ड्यूटी आने की तैयारी में हो.बराबर एक आशा दूसरी आशा से नजदीक ही रहेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुकम्मल […]

बिहारशरीफ : मोबाइल की घंटी बजते ही आशा हो जायेंगी अलर्ट. कहीं पर भी रहेंगी पर एक दूसरे से बराबर संपर्क में रहेंगी जिले की आशा. अपने कार्यक्षेत्र में हो या घर से ड्यूटी आने की तैयारी में हो.बराबर एक आशा दूसरी आशा से नजदीक ही रहेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. बस इसके लिए सिर्फ मोबाइल नंबर मिलाने यानी दूसरे नंबर पर डायल करनी पड़ेगी.
24 घंटे जुड़ी रहेंगी आशा
जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत जिले की सभी 2310 आशा आधुनिक संपर्क से जोड़ दिया गया है. इसके तहत सभी आशा को विभाग की ओर से मोबाइल सिम उपलब्ध कराये गये हैं.
इसका मुख्य उद्देश्य है कि क्षेत्र में आशा काम कर रही है और उन्हें क्षेत्र की समस्या या विभाग की योजना की उपलब्धि की जानकारी अपने अधीनस्थ आशा फैसलेटर को या विभागीय अधिकारी को देनी है तो आसानी से अब दे सकेगी. इस तरह विभागीय कार्यो के निबटारे में भी मोबाइल सिम मददगार साबित होगी. आशा 24 घंटे ऑनलाइन रहेगी. दिन हो या रात क्षेत्र की जनता भी आशा के मोबाइल नंबर पर सूचना देकर स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी लेकर लाभान्वित हो सकेगी.
प्रसव कराने में भी होगी सहूलियत
अगर आप जिले की सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहते हैं. आप प्रसूता है तो चिंता करने की अब जरूरत नहीं है. केवल आपको अपने आशा का मोबाइल नंबर पास में रखना होगा. जिस वक्त जरूरत पड़े आप आशा की मोबाइल नंबर पर घंटी करें.
घंटी बजते ही आशा अलर्ट हो जायेंगी. कॉल रिसीव होते ही आशा आपके द्वार पर सेवा के लिए हाजिर हो जायेगी. प्रसूता है तो प्रसव के लिए अस्पताल में भरती के लिए प्रयास करेगी और कभी बीमार हैं तो डॉक्टर या क्षेत्र की एएनएम को सूचित करने का काम करेंगी. इस तरह सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना सीयूजी से जिले की आशा गुड़ गयी है.
पूर्व में एएनएम को उपलब्ध कराये गये थे सिम
इस योजना से पूर्व में जिले के एएनएम को लाभान्वित किया जा चुका है. एएनएम को भी मोबाइल सिम उपलब्ध कराये जा चुके हैं. इसका लाभ एएनएम को मिल रहा है.अब एएनएम के साथ-साथ आशा भी दूसरे आशा से मुफ्त में बात कर सकेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें