शेखपुरा : सरकार द्वारा सभी लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने को लेकर गुरुवार को यहां कैंप का आयोजन किया गया. स्थानीय इंडोर स्टेडियम में जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह केनरा बैंक के पटना अंचल के महाप्रबंधक एमए चीनीमार ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कैंप का उद्घाटन किया. कैंप में मुख्यत: सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना तथा व्यवसायियों के लिए शुरू किये गये प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर आयोजित किया गया था.
इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक शिशिर कुमार सिन्हा, डीडीसी निरंजन कुमार झा,भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक प्रवीर मुखर्जी,जीविका डीपीएम रागिनी सिन्हा सहित बड़ी संख्या में बैंकर्स,बैंक मित्र,जीविका से जुड़ी महिलाएं आदि मौजूद थे.
वहां उपस्थित बैंकरों ने सरकार द्वारा शुरू किये गये अटल पेंशन योजना के तहत छोटे बचत से बुढ़ापा में बड़ा लाभ मिलने वाली योजना बताया. कैंप में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाने पर भी जोर दिया गया. साथ ही इस श्रवण पूर्णिमा के अवसर पर बहनों को गिफ्ट चेक के रूप में 351 रुपये का तोहफा देने को कहा गया. इस कैंप में लघु व्यवस्था इकाइयों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने को लेकर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत की गयी. बताया गया कि इन लघु तथा सूक्ष्म व्यावसायिक इकाइयों को संस्थागत वित्त उपलब्ध करा कर इन्हें सकल घरेलू उत्पाद तथा रोजगार सृजन का माध्यम बनाया जाता है.