22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक अभ्यर्थियों ने दिया धरना

निश्चित अवधि के बाद भंग हो जायेगी नियोजन इकाई बिहारशरीफ (नालंदा) : नियोजन पत्र मिलने की आस में जिला पर्षद माध्यमिक शिक्षक के दर्जनों अभ्यर्थी सोमवार को भी जिप अध्यक्षा के कार्यालय कक्ष के बाहर धरना पर बैठे रहे, जबकि जिप अध्यक्ष सुनीता देवी कार्यालय नहीं पहुंची. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने बाहर से बंद कमरे में […]

निश्चित अवधि के बाद भंग हो जायेगी नियोजन इकाई

बिहारशरीफ (नालंदा) : नियोजन पत्र मिलने की आस में जिला पर्षद माध्यमिक शिक्षक के दर्जनों अभ्यर्थी सोमवार को भी जिप अध्यक्षा के कार्यालय कक्ष के बाहर धरना पर बैठे रहे, जबकि जिप अध्यक्ष सुनीता देवी कार्यालय नहीं पहुंची. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने बाहर से बंद कमरे में एक और ताला लगा कर विरोध जताया. अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकारी आदेशानुसार 12 सितंबर के बाद शिक्षक नियोजन इकाई भंग हो जायेगी, जबकि नियोजन की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद जिप अध्यक्ष द्वारा जान-बूझ कर शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र जारी नहीं किया जा रहा है. धरना पर बैठे हिलसा निवासी कुमारी स्वीटी सिन्हा ने बताया कि वे लोग हर रोज जिला परिषद कार्यालय आकर शाम में निराश होकर घर लौट जाते हैं. एक तरफ बिहार सरकार शिक्षा में सुधार तथा विद्यालयों में छात्र-शिक्षक के अनुपात को सुधारना चाह रही है. दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों के अड़ियल रवैये तथा विभागीय पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है. भागलपुर से आये अमरेंद्र कुमार सिंह, नवादा सिरदल्ला से राज कुमार, प्रभात तथा शेखपुरा से आये सुधा चंद्रण ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश की अवहेलना कर जिप अध्यक्षा द्वारा अभ्यर्थियों का मानसिक, शारीरिक तथा आर्थिक रूप से पीड़ित किया जा रहा है. पटना जिला निवासी उर्मिला कुमारी ने बताया कि वे लोग लगातार तीन दिनों से धरना पर बैठे रहे हैं. जब तक नियोजन पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा, वे लोग इसी तरह से कार्यालय कक्ष के बाहर बैठे रहेंगे. घटना की सूचना पाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी देवशील ने अभ्यर्थियों से मिल कर उनकी समस्या से डीडीसी को अवगत कराने का आश्वासन दिया गया है. धरना पर शशिकांत कुमार, अनुराग कुमार, महेंद्र पासवान सहित कई अभ्यर्थीबैठे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें