Advertisement
बीडीओ व बिजली विभाग के एसडीओ को पीटा
बिजली चोरी रोकने के लिए छापा मारने गयी टीम पर हमला सिलाव (नालंदा) : लाव थाने के नेपुरा गांव में शुक्रवार को बिजली चोरी को रोकने के लिए छापा मारने गयी टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इसमें सिलाव के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ)अजीत कुमार प्रसाद और बिजली विभाग के एसडीओ राकेश कुमार एवं […]
बिजली चोरी रोकने के लिए छापा मारने गयी टीम पर हमला
सिलाव (नालंदा) : लाव थाने के नेपुरा गांव में शुक्रवार को बिजली चोरी को रोकने के लिए छापा मारने गयी टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इसमें सिलाव के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ)अजीत कुमार प्रसाद और बिजली विभाग के एसडीओ राकेश कुमार एवं कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये. ग्रामीणों ने छापेमारी दल पर जम कर रोड़ेबाजी भी की.
साथ ही सिलाव के बीडीओ और विद्युत विभाग के एसडीओ को पकड़ लिया और उनकी जम कर पिटाई कर दी. घायल बीडीओ और एसडीओ को पहले बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने चिंताजनक स्थिति को देखते हुए दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही राजगीर के डीएसपी नंद किशोर रजक, सदर डीएसपी संजय कुमार नेपुरा गांव पहुंचे.
गिरफ्तारी का विरोध, थाने का घेराव : इन दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में बिजली चोरी करनेवाले लोगों के घरों में छापेमारी की गयी. पुलिस ने भैरो सिंह, जनार्दन सिंह, सोनू कुमार एवं छोटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार ग्रामीणों को छुड़ाने की मांग को लेकर महिलाओं ने सिलाव थाने का घेराव भी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement