Advertisement
15 परीक्षा केंद्रों पर 798 परीक्षार्थी हुए शामिल
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में माध्यमिक की हिंदी की हुई परीक्षा संपन्न बिहारशरीफ : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2015 में नन हिंदी विद्यार्थियों की हिंदी विषय की परीक्षा गुरुवार को शहर के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी. विदित हो कि प्रश्न पत्र लीक होने के कारण 23 मार्च को होने वाली यह परीक्षा रद्द कर […]
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में माध्यमिक की हिंदी की हुई परीक्षा संपन्न
बिहारशरीफ : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2015 में नन हिंदी विद्यार्थियों की हिंदी विषय की परीक्षा गुरुवार को शहर के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी. विदित हो कि प्रश्न पत्र लीक होने के कारण 23 मार्च को होने वाली यह परीक्षा रद्द कर चार अप्रैल को निर्धारित की गयी थी.
बाद में बोर्ड द्वारा यह तिथि बदल कर 9 अप्रैल कर दिया गया था. गुरुवार को आयोजित परीक्षा में भी जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ वकदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर सभी प्रकार के आवश्यक बंदोबस्त किये गये थे. विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर गिने-चुने संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति के बावजूद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की भी मौजूदगी रही. कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर 807 नन हिंदी विद्यार्थियों में से 798 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
स्थानीय केएसटी कॉलेज सलेमपुर परीक्षा केंद्र पर नन हिंदी के 20 विद्यार्थी हिंदी की परीक्षा में शामिल हुए. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था विद्यार्थियों की संख्या पर निर्भर नहीं करती है.यह एक आवश्यक व्यवस्था है जो विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अपनायी जाती है. हालांकि शहर के नेशनल +2 उच्च विद्यालय शेखाना तथा आदर्श +2 उच्च विद्यालय खंदक पर परीक्षा केंद्रों में नन हिंदी के परीक्षार्थियों के नहीं रहने के कारण यहां सन्नाटा पसरा रहा. किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी प्रकार की अनियमितता की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement