Advertisement
भूमि विवाद में आधा दर्जन लोग जख्मी
करायपरशुराय : थाना क्षेत्र के नेसरा गांव में बीते शनिवार की देर रात्रि भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस झड़प में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. नाजुक हालत में एक को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार […]
करायपरशुराय : थाना क्षेत्र के नेसरा गांव में बीते शनिवार की देर रात्रि भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस झड़प में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. नाजुक हालत में एक को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नेसरा गांव निवासी सिकंदर गोप तथा अमीरक गोप के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद होते आ रहा था. जहां इसी विवाद को लेकर दोनों गुट शनिवार को आपस में भिड़ गये. जिसमें दोनों पक्ष से सुबोध कुमार,महावीर गोप,अमीरक गोप,संजय गोप समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करायपरशुराय में भरती कराया गया. जहां अमीरक गोप को चिंताजनक स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement