15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से मजबूत होती है भाईचारा व मानवता

* राजगीर में पांच दिवसीय राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू राजगीर (नालंदा) : राजगीर में शुक्रवार से राज्यस्तरीय पांच दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हो गया. इस खेल का शुभारंभ बैलून और कबूतर उड़ा कर किया गया. टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के अवसर पर आरक्षी अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने कहा कि खेलकूद […]

* राजगीर में पांच दिवसीय राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू

राजगीर (नालंदा) : राजगीर में शुक्रवार से राज्यस्तरीय पांच दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हो गया. इस खेल का शुभारंभ बैलून और कबूतर उड़ा कर किया गया. टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के अवसर पर आरक्षी अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने कहा कि खेलकूद से भाईचारा और मानवता मजबूत होती है. खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए.

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में पहला मैच समस्तीपुर और खगड़िया के बीच खेला गया. इस मैच में समस्तीपुर ने खगड़िया को 3-0 से हराया. इस टूर्नामेंट में सूबे के 38 जिलों से आयी टीमें भाग ले रही है. आरक्षी अधीक्षक श्री तिवारी ने कहा कि खिलाड़ी अपने उत्साह और धधकते तेवर के साथ खेले. उनके सफलता के लिए उन्होंने ढेर सारी शुभकामनाएं खिलाड़ियों को दी.

यह टूर्नामेंट छह अगस्त तक निरंतर चलता रहेगा. उद्घाटन समारोह में आरपीएस स्कूल, सैनिक स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं कई आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गयी. स्वागत भाषण में सैनिक स्कूल के प्राचार्य कैप्टन ग्रुप कमांडर अनिल कुमार मिश्र ने की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में बदलती परिस्थिति में चातुर्दिक क्षेत्रों में प्रगति आयी है.

खास कर खेल, शिक्षा और सुरक्षा में अद्भुत परिवर्तन आया है. उन्होंने आगत अतिथियों का धन्यवाद और स्वागत किया. उन्होंने कहा कि बच्चे दोस्ताना माहौल में खेल और नतीजों को अंजाम दे. इस मौके पर जिला प्रशासन के पदाधिकारी प्रमुख और उप विकास आयुक्त बी. कार्तिकेय, राजगीर की एसडीओ रचना पाटिल, बिग कमांडर पी सुधाकर, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एमबी गंधारे, आरपीएस स्कूल के प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह, खेल पदाधिकारी शमीम आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें